महाराष्ट्र में अपना बिजली बिल जाँच करें 2023। Maharashtra mein bijli bill check kare 2023

By | December 30, 2021

Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2022 In Hindi: यदि आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और आपने बिजलि कनेक्शन ले रखी है तो आप घर बैठे महाराष्ट्र का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है, तो आप आशानी से इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना बिजली बिल फिर चेक कर सकते हैं या बिल भर सकते है.

महाराष्ट्र बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें ( Maharashtra Bijli Bill Online Kaise Check Kare )

महाराष्ट्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम |

अगर आपके पास इन तीनों में से कोई भी नहीं है तब आप किसी और राज्य में रहते है| और आपके पास इन तीनों में से किसी का भी रजिस्टर्ड है तो आप इनमें से किसी का भी बिल देख सकते है या फिर आप किसी भी बिल का रिचार्ज कर सकते है |

1. Maharashtra State Electricity Distribution Company ( MAHADISCOM ) ऑनलाइन कैसे भरें| How to Pay Electricity Bill Of Maharashtra State Electricity Distribution Company

अगर जो आपका Maharashtra State Electricity Distribution Company है तो आपको यह कुछ स्टेप पढ़ के अपने बिल को देख सकते हो या फिर बिजली बिल भर सकते हो|

  • सबसे पहले आपको ( MAHADISCOM ) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| उसके लिए आपको इस नील अक्षर में का MAHADISCOM को दबाये और सीधा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा पहूँचिये|
  • आपके के सामने कुछ इस प्रकार की वेबसाइट खुल जायेगा |
  • फिर उसमें Consumer No. में अपना मीटर नंबर डालना है |
  • अब जब आपका उपभोकता नंबर डल जाये तो उसके बाद आपको उसके निचे Captcha विकल्प दिखेगा उस अंक को हुबहूँ (same) उतार देना है |
  • फिर सबमिट बटन को दबा देना है |
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी विवरण खुल जायेगा |
  • अगर आपको पेमेंट भरनी है तो आप Make Payment विकल्प को चुनेंगे जो इस में आपको सभी प्रकार से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है जैसे की UPI, Paytm, Phone Pe, Credit Card, और बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म है जोकि आपकी बिजली बिल भरने में सहायता करेंगी |

Maharashtra State Electricity Distribution Company का बिज्जली बिल कैसे देखें|

  • सबसे पहले आपको ( MAHADISCOM ) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| उसके लिए आपको इस नील अक्षर में का MAHADISCOM को दबाये और सीधा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा पहुँचिए|
  • फिर उसमें Consumer No. में अपना मीटर नो. डालना है |
  • अब जब आपका कांसुमेर नो. डल जाये तो उसके बाद आपको उसके निचे Captcha विकल्प दिखेगा उस अंक को हुबा हूँ उतार देना है |
  • फिर सबमिट बटन को दबा देना है |
  • फिर View History में आप अपना पिछला सारा बिल चेक कर सकते है |

2. Adani Electricity Mumbai Limited ( AEMA ) ऑनलाइन कैसे बिल भरें | How to Pay Electricity Bill Of Adani Electricity Mumbai Limited

अगर जो आपका Adani Electricity Mumbai Limited है तो आपको यह कुछ स्टेप पढ़ के अपने बिल को देख सकते हो या फिर बिजली बिल भर सकते हो|

  • सबसे पहले आपको ( AEMA ) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| उसके लिए आपको इस नीले अक्षर में का AEMA को दबाये और सीधा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा पहोचिये |
  • अब आपको इस वेबसाइट पर Login करना पड़ेगा | अगर जो आपके पास कोई भी Account नहीं है तब आपको नया Account बनाना पड़ेगा |
  • आपको सबसे पहले Sign in पर जाना है फिर आपके सामने एक डिस्प्ले खुलेगी | अगर आप के पास User Name और Password है तो आप लॉग इन कर लीजिये अगर जो नहीं है तो अगला स्टेप देखिये |
  • ID नहीं है तो आप को सबसे पहले Register Now पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा आपको बस उस्स्में अपना Account no. डालना उसके बाद आपको Meter no. डालना है|
  • दिए गए विकल्प में से आपको Validate Account पर क्लिक करना है अगर जो आपका अकाउंट उस पर Sign in होगा तब आप को कुछ इस तरह दिखाई देगा और अगर जो नहीं तो फिर आपको मोबाइल का नो. डिटेल्स डालनी होंगी और फिर आप से OTP मांगेगा |
  • वेबसाइट पे यक और डिस्प्ले खुलेगी गी उस के बाद आपको कुछ ऊपर दिए गए इमेज की तरफ आ जाओगे अब जैसा-जैसा इनफार्मेशन दिया है | वो भर देना E-Mail, Mobile no., Landline no., और Date Of Birth भरना है | फिर सबमिट पर क्लिक करना है |
  • अब वो आपको नया password बनाने को कहेगा और फिर आपका अकाउंट बन जायेगा |
  • फिर आपको वेबसाइट रिफ्रेश करके खोलना है|
  • अब आप लॉग इन वापिस से लोग इन कर सकते है |
  • आपको लॉग इन करने के बाद अपने होम सेक्शन में जा के उलटे हाथ पर बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपको Bill And Payment विकल्प को चुनना है |
  • फिर आपको View And Pay Bill का विकल्प चुनना है | और फिर आप अपना सारा बिल उस्स्में देख सकते है की आपका कुल बिल कितना बैठा है|
  • और अगर आपको पेमेंट भरनी है तो अब आपको सभी प्रकार से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है जैसे की UPI, Paytm, Phone Pe, Credit Card, और बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म है जोकि आपकी बिजली बिल भरने में सहायता करेंगी|

Adani Electricity Mumbai Limited का बिज्जली बिल कैसे देखें|

  • सबसे पहले आपको ( AEMA ) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| उसके लिए आपको इस नीले अक्षर में का AEMA को दबाये और सीधा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा पहोचिये |
  • अब आपको इस वेबसाइट पर Login करना पड़ेगा | अगर जो आपके पास अकाउंट नहीं है तो ऊपर वाला सेक्शन पढ़ लीजिये उस्स्में आपको मैंने बताया है की आप नया अकाउंट कैसे बनायेंगे |
  • आपको लॉग इन करने के बाद अपने होम सेक्शन में जा के उलटे हाथ पर बहुत से विकल्प मिलेंगे पर जिसमें से आपको Bill And Payment विकल्प को चुनना है |
  • अगर जो आपको अपनी बिल की रसीद निकलवानी है तो आपको Download/ Print bill का विकल्प चुनना होगा और अगर जो आपको बिल चुकाना है तो आप ऊपर वाला आर्टिकल अपढ़ लीजिये |

3.Tata Power Mumbai Power Distribution ऑनलाइन कैसे बिल भरें | How to Pay Electricity Bill Of Tata Power Mumbai Power Distribution

और अगर जो आपका Tata Power Mumbai Power Distribution है तो आपको यह कुछ स्टेप पढ़ के अपने बिल को देख सकते हो या फिर बिजली बिल भर सकते हो|

  • आपके के सामने कुछ इस प्रकार की वेबसाइट खुल जायेगा |
  • फिर आपके सीधे हाथ पर Pay Your Bill का विकल्प मिलेगा आप उससे चुन लीजिये |
  • आपके सामने फिर से एकोर स्क्रीन खुल जाएगी |
  • अब आपको इससमें अपना इन्स्ताल्ल्मेंट नंबर डालना है और मोबाइल नंबर वो डालना है जिस नंबर पर आपका मीटर रजिस्टर है इ-मेल भी उस नंबर पर डालना है जिस पर आपकी मीटर रजिस्टर है |
  • अब आपको इससमें एक गणित का सवाल पूछेगा हो आपको उसका हल करके उसके सामने वाले खाली स्थान पर भर देना है |
  • ये सब भरने के बाद आपके सामने सब बिल डिटेलस आ जायेगी फिर आप अपनी सारी डिटेल देख सकते है |
  • और अगर जो आपको इससे बिल जमा करना है तो आप Net Banking, Debit Card, Credit Card, Mobile Wallets, UPI, और HDFC Bank की डिटेल्स भरके आप अपना सारी बिल चूका सकेंगे |

FAQ: महाराष्ट्र में घर बैठे अपना बिजली बिल Check Karen.

Question 1: MAHADISCOM बिजली बिल पर नाम ऑनलाइन कैसे बदलें?

Answer 1: MSEDCL की वेबसाइट पर जाएं और ‘Track Status, Upload Documents and Pay Charges’ पर क्लिक करें, होमपेज के बाईं ओर रखा गया है। अगले पेज में, ‘चेंज ऑफ नेम’ पर क्लिक करें और नया एप्लिकेशन प्रदर्शित होगा। प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना आवेदन संख्या या उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।

Question 2: क्या महाराष्ट्र सरकार ने 2020 में बिजली बिलों में कोई रियायत या छूट देने की घोषणा की है?

Answer 2: एक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कहा है कि पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों पर कुल 8007 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है. अगर किसान अपने बकाया बिल का भुगतान करते हैं तो 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

Question 3: MAHADISCOM, TATA Electricity का Toll Free नंबर की क्या है?

Answer 3: MAHADISCOM का Toll Free नंबर [1800 102 3435] है | TATA Electricity का Toll Free नंबर 1800 209 5161 है |

कृपया कमेन्ट बॉक्स में आपना सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की मेरा यह आर्टिकल Maharashtra Bijli Bill Online Kaise Check kare आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जोभी डाउट होगा महाराष्ट्र बिजली बिल ऑनलाइन चेक के संबंध में वो क्लियर हो गए होंगे |

Read More: 5 Photo App