Gmail ID ka Password kaise pata Karen | जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें

By | April 12, 2023

Apne Gmail ID ka Password kaise pata Karen : नमस्कार, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जान सकते है की आप अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें वो भी आसानी से।

Apne Gmail ID ka Password kaise pata Karen
Gmail ID ka Password kaise pata Karen

Agar Gmail ID ka Password Bhul jaye to kya karen

यदि आप अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हो तो आपके पास दो चारे रहते है कि आप को या तो अपना नया पासवर्ड बना लेना चाहिए या फिर पुराने को ही ढूंड लेना चाहिए। यदि आप को बिलकुल भी याद नहीं है की आपका पासवर्ड अपने सेव किया भी है की नहीं तो आपको निचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करके अपना पासवर्ड को रिसेट या फिर नया पासवर्ड बना लेना है।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में मैंने बहुत ही बारीख में यह बताया है की आप Gmail ka Password Kaise Change Kare वो भी बड़े ही आसानी से पर फिर भी यहाँ पर में एक बार और आपको बता दूँ की आप कैसे अपना जीमेल का पासवर्ड को बदल सकते है।

Summary To change Password of Gmail
  1. आप को अपना जीमेल Open करना है।
  2. अब आपको प्रोफाइल photo पर क्लिक करना है। फिर उसमें Security वाले विकल्प को चुनना है।
  3. Security वाले विकल्प में से आपको Password वाले विकल्प को चुनना है।
  4. Password पर क्लिक करके आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
  5. Forgot Password के लिए, अपना रजिस्टर्ड Mobile नंबर को चुनना है।
  6. फिर उस Number पर एक OTP आयेगा आपको उस OTP को फिल करना है।
  7. अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।

जीमेल क्या है?

जैसा की आप लोग को यह मालूम होगा की कैसे पहले के लोग को कोई भी पत्र को किसी के पास भेजना होता था तो वह उसे लिख के Letter Box में डालते थे फिर वो पत्र पोस्ट ऑफिस जाता था और फिर आपके बताये गए एड्रेस पर वोह पत्र पहुँचता था।

आज के इस युग में यह बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के कारण लोग यह चाहते है की उनका हर काम आसानी से और काफी जल्दी हो। इतिहास जीमेल परियोजना गूगल के विकासकर्ता पॉल बुछेइत (Paul Buchheit) के द्वारा सार्वजनिक करने की घोषणा के कई वर्षों पहले शुरू किया गया था। शुरू में केवल गूगल के कर्मचारी इस ईमेल का आंतरिक इस्तेमाल कर सकते थे। अंततः 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने जनता के लिए जीमेल की घोषणा की।

इसके जरिये लोगो को काफी मदद मिलने लगी क्यूंकि अब लोगो को अपना पत्र किसी पेज पर लिख के किसी भी डाक में जमा नहीं करना पड़ रहा था और न किसी भी पोस्ट स्टाम्प के लिए पैसे नहीं देने पड़ रहे थे।

Gmail ID ka Password kaise pata Karen Asaani se

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की आप कैसे अपना जीमेल का Password को बदल सकते है यदि आपने अपना जीमेल ID का पासवर्ड सेव कर रखा है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मालूम पड़ सकता है कि आप का Gmail ID का पासवर्ड क्या है।

आप अपना जीमेल id का पासवर्ड दो तरीके से निकल सकते है पहला अपना मोबाइल से और फिर दूसरा अपने कंप्यूटर से।

Gmail ID ka Password kaise pata Karen Mobile | अपना जीमेल पासवर्ड कैसे मालूम करें मोबाइल से

अब तक मैंने जो भी आपको बताया वोह तो सिर्फ इसलिए था की आप अपना जीमेल ID के पासवर्ड को बदल लो लेकिन अब आपको पक्का पता है कि मेरा पासवर्ड सेव है तो आप निचे दिए सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढियेगा।

  • Chrome App
  • Open Chrome App
  • Chrome Navigation Tab
  • Chrome Setting
  • Chrome Password Manager

Step#1 आप को सबसे पहले अपने मोबाइल के स्क्रीन को खोलकर अपने Chrome को खोल लेना है।

Chrome App

Step#2 अब अपने उस नए पेज पर आपको 3 बिंदी (3 Dots) दिख रही होंगी जो की सीधे हाथ की तरफ और ऊपर होंगी आपको उसपर दबाना है।

Open Chrome App

Step#3 अब आपके सामने Menu वाले विकल्प खुल जाएंगे आपको इनमें से सिर्फ Setting वाले विकल्प को चुन्ना होगा।

Chrome Navigation Tab

Step#4 अब अपने जैसे ही सेटिंग को क्लिक किया होगा आपके सामने पेज खुल गया होगा। आपको उनमें से Password Manager वाले विकल्प को चुन्ना है।

Chrome Setting

Step#5 अब आपके सामने कई सारे पासवर्ड आ गए होंगे यदि आपने सेव किया होगा तो। आपको इसमें search करना होगा Google यदि आप का पासवर्ड सेव होगा तो आपका पासवर्ड आपकी मिल जाएगा।

Chrome Password Manager

बस आप इन्हीं कुछ स्टेप्स के जरिए अपना पासवर्ड को ढूंढ सकते है वो भी अपने मोबाइल के जरिए मालूम है ये सबसे आसान तरीका था अपना पासवर्ड को ढूंढने के लिए।

Apne Gmail ID ka Password kaise pata kare Computer | कंप्युटर में से अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे ढूंढे

आप अपने जीमेल का पासवर्ड को अपने कंप्यूटर पर भी देख सकते है। यदि आप को जाना है तो आप निचे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के जान सकते है।

  • Chrome Application
  • Google Chrome
  • Chrome Profile
  • Password Of Chrome

Step#1 सबसे पहले आपको Chrome Browser को ओपन कर लेना है अपने लैपटॉप या फिर अपने कंप्यूटर पर।

Chrome Application

Step#2 अब आपको ऊपर सीधे हाथ की तरफ में आपकी Profile दिख रहा होगा। आपको उसे क्लिक करना है।

Google Chrome

Step#3 जैसे ही अपने उसपर क्लिक किया होगा आपके सामने एक नया पॉप ओप खुल कर आगया होगा। उस पॉप ओप में आप को एक चाभी जैसी चित्र दिख रही होगी आपको उस पर क्लिक करना है।

Chrome Profile

Step#4 जैसे ही आपने उस पर क्लिक किया होगा। आप के सामने नया पेज खुल जायेगा।

Password Of Chrome

Step#5 उस पेज में आपको को ऊपर सीधे हाथ पर एक Search Password करके कुछ दिख रहा होगा आपको उसमें क्लिक करना है और उसमें Google टाइप कर देना है।

Google Type

Step#6 अब आपका पासवर्ड आपको मिल गया होगा।

बस यही कुछ स्टेप्स के जरिये आप अपना जीमेल का पासवर्ड देख सकते है। Gmail ID ka Password kaise pata Karen

आशा करता हूँ की आपने इस आर्टिकल “Gmail ID ka Password kaise pata Karen” के जरिये कुछ नया सिखा होगा यदि आप को कोई समस्या आई हो तो आप मुझे एक निचे कमेंट अवश्य कीजियेगा आप को यह आर्टिकल कैसा लगा यह भी बताइयेगा।

👉Gmail ka Password Kaise Change Kare
👉AP vehicle registration number owner details
👉Jharkhand income certificate apply Online
👉What is Artificial Intelligence in hindi 
👉How to edit Own photo on Midjourney
👉AI photo In hindi
👉Linkedin resume format in Hindi
Read Also

Summary of Gmail ID ka Password kaise pata Karen

Gmail ID ka Password kaise pata Karen वो भी और आसानी से। ‘

  1. आपको सबसे पहले अपना google chrome को खोल लेना है।
  2. Chrome Setting में जाना है।
  3. फिर Password Manager में जाना है।
  4. फिर google type करना है।

बस ऐसे ही आप अपना Gmail ID ka Password kaise pata Karen वो भी आसानी से इन 2 मिनट्स।

FAQ on Gmail ID ka Password kaise pata Karen

Gmail ID ka Password kaise pata Karen

आपको सबसे पहले अपना google chrome को खोल लेना है।
Chrome Setting में जाना है।
फिर Password Manager में जाना है।
फिर google type करना है।
बस आपका पासवर्ड आपके सामने आ जायेगा।

Gmail ID ka Password kaise Reset Karen in two Minutes

आप को अपना जीमेल Open करना है।
अब आपको प्रोफाइल photo पर क्लिक करना है। फिर उसमें Security वाले विकल्प को चुनना है।
Security वाले विकल्प में से आपको Password वाले विकल्प को चुनना है।
Password पर क्लिक करके आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
Forgot Password के लिए, अपना रजिस्टर्ड Mobile नंबर को चुनना है।
फिर उस Number पर एक OTP आयेगा आपको उस OTP को फिल करना है।
अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।

4 thoughts on “Gmail ID ka Password kaise pata Karen | जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें

  1. Pingback: email id kaise change karen | जीमेल आईडी कैसे बदले - Vkbesttricks

  2. Pingback: Gmail Se Mobile Track Kaise Kare | जीमेल के जरिये कैसे अपना मोबाइल ढूंढे - Find My Device - Vkbesttricks

  3. Pingback: Apna email address kaise pata kare | अपना जीमेल एड्रेस कैसे ढूंढे - Vkbesttricks

  4. Pingback: Email Kaise Likhe | ऑफिसियल ईमेल रिप्लाई कैसे करें - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *