नमस्कार अगर आप सभी “Application For Leave in Hindi” को ढूंडते-ढूंडते यहाँ पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है| मै इस आर्टिकल में आपको Application का Format लिखना|

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप किन -किन जगहों पर प्रयोग कर सकते है|
- ऑफिस के लिए
- स्कूल के लिए
- कॉलेज के लिए
- छुटी के लिए और अन्य कई जगह पर डाल सकते है|
Application Format in Hindi | आवेदन फॉर्मेट हिन्दी
निचे दिए गए फॉर्मेट के जरिये आप अपना आवेदन पत्र को लिख सकते है|
सेवा में,
मुख्य अधिकारी / श्री प्रधानाचार्य जी
क.ख.ग. विभाग / क.ख.ग. पब्लिक स्कूल
एड्रेस
विषय – अवकाश हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर,
आपसे विनम्र निवेदन है की मै आपके क.ख.ग. विभाग / क.ख.ग. पब्लिक स्कूल की निवासी /छात्रा /कार्यकर्त्ता हूँ| मुझे कारण| अतः इस कारण मै इन दिनों स्कूल/कॉलेज/ऑफिस आने में असमर्थ हूँ|
कृप्या मुझे 9 से 10 दिन की छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करे| इसके लिए मै आपकी सदा अभारी रहूँगा|
सधन्यवाद
आपकी आज्ञा कारी छात्रा/कार्यकर्त्ता
नाम क.ख.ग.
कक्षा/पद
अनुक्रमांक/आईडी

निचे दिए गए कुछ उद्धरण है जो की आपको काफी मदद कर सकते है|
#1 ऑफिस के लिए Application For Leave
प्रशन 1. आपको 3 दिन की छुट्टी आवश्यकता है उसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखिना होगा वो भी अपने बोस को|
उत्तर 1.
सेवा में,
मुख्य अधिकारी,
मनोज इंडस्ट्रीज,
गाज़ियाबाद
दिनांक- 12 जनवरी 20XX
विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर,
आपसे विनम्र निवेदन है की मै बिनोद आपके मनोज इंडस्ट्रीज विभाग में से एक कार्यकर्ता हूँ में आपके इंडस्ट्री में अकाउंटेंट का काम करता हूँ| मुझे कल रात से तेज बुखार हुआ था| डॉक्टर के अनुसार में टाइफाइड से ग्रसित हूँ| मुझे स्वस्थ होने में करीबन कुछ दिन लग जायेंगे| अतः कुछ दिन में आपके यहाँ काम करने के लिए आने में असमर्थ रहूँगा|
कृप्या मुझे 13 जनवरी 20XX से 16 जनवरी 20XX तक की छुट्टी प्रदान करने का कष्ट कीजिये गा| इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा|
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी कार्यकर्त्ता
नाम- बिनोद
आईडी- C10R4

#2 स्कूल के लिए Application For Leave
प्रशन 2. प्रधान्याचार्य को आवेदन पत्र मामा की शादी में 6 दिन की छुट्टी|
उत्तर 2.
सेवा में,
प्रधानायाचार्य जी
केन्द्र विधालय,
गाज़ियाबाद
दिनांक- 12 जनवरी 20XX
विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर,
आपसे विनम्र निवेदन है की मै नवीन आपके केंद्र विधालय में कक्षा 12 का छात्र हूँ| में अपने मामा की शादी के लिए कुछ दिनों की छुट्टी छठा हूँ ताकि में आराम से शादी का मजे ले सकूँ| | अतः कुछ दिन में स्कूल नहीं आ सकूँगा|
कृप्या मुझे 13 जनवरी 20XX से 19 जनवरी 20XX तक की छुट्टी प्रदान करने का कष्ट कीजिये गा| इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा|
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी कार्यकर्त्ता
नाम- बिनोद

आशा करता हूँ की आपकी इस आर्टिकल से काफी ज्यादा मदद हुआ होगा यदि आप को कोई और प्रशन हो तो आप एक Comment कर सकते हो|
FAQ Application For Leave In Hindi- with 3 Example
प्रशन 1. अवकाश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर1. आवेदन पत्र में कुछ विशेष जानकारी शामिल होती है, जैसे कि आवेदक का नाम, अवकाश की तारीखें, आवेदक के विभाग या कार्यालय का नाम और उसके प्रबंधक का नाम। आपके विभाग या कार्यालय की नियमों और विशेषताओं के अनुसार, आपको अपने अवकाश के लिए अनुमति मांगने के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।
प्रशन 2. आवेदन पत्र में कौन-कौन सी जानकारी होती है?
उत्तर 2. आवेदन पत्र में आवेदक का पूरा नाम, अवकाश की तारीखें, आवेदक के विभाग या कार्यालय का नाम और उसके प्रबंधक का नाम शामिल होते हैं। इसके अलावा, आवेदक को अपने अवकाश की वजह भी बतानी होगी।
प्रशन 3. अवकाश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
उत्तर 3. आवेदन की अंतिम तारीख आपके विभाग या कार्यालय के नियमों और विशेषताओं के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
Also Read: Make Money Online
Also Read: Instagram se paise kaise kamaye
Also Read: Facebook se paise kaise kamaye
Pingback: Marksheet Correction Application In Hindi | मार्कशीट में बदलाव कैसे करे - Vkbesttricks