नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको एक नयी चीज बताने जा रहा हूँ की आप कैसे Midjourney Open AI में अपनी फोटो Edit कर सकते है। वो भी आसानी से बस आपको निचे दिए गए Steps को फॉलो करना है।

Table of Contents
मिडजर्नी AI से photo कैसे बनाये – Text To Image
आपको सबसे पहले एक Id बनानी होगी वो भी DISCORD पर और फिर Explore पर जा कर Midjourney को फॉलो कर लेना है। फॉलो करने के बाद आप को बाये हाथ की तरफ आपको कुछ NEWROOM के नाम से होगा। आपको उसमें में से एक में भी जाकर अपना कमांड लिखना है /imagine prompt: और फिर अपनी कमांड को पूरा लिखना होगा। फिर आपको Midjourney Open AI कुछ photo बनाकर दे देगी।
Midjourney में अपनी फोटो कैसे Edit करें
जैसा की मैंने आप लोगो को पहले ही बताया है कि आप कैसे अपने आप कुछ ऐसी एडिट कर सकते हो जो की बिलकुल आसान है यदि आप जान न चाहते है की यह कैसे एडिट होती है तो आप को निचे वाली लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 1. आपको सबसे पहले अपना Discord Application खोलना है यदि आपके पास Discord Application नहीं है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 2. अब आपको Discord Application पहुँचने के बाद उसमें MIDJOURNEY को फॉलो करना होगा जो की Discord Explore में होगा।

Step 3. आपको अब PLUS + वाले Sign को select करना है जो की Chat वाले बॉक्स में लेफ्ट हैण्ड साइड होगा।

Step 4. Plus को दबाने के बाद आपके सामने कुक्स्ह ऐसा आ जायेगा को की निचे दिखाया है।

Step 5. आपको इनमें से Upload a File को चुनना है। और उसमें आपको आपका डिवाइस का फोल्डर आ जायेगा आपको उन में से एक फोटो को अपलोड करना होगा जिसकी आपको फोटो को एडिट करनी है। अपलोड को करते ही आपको उसे Chat में डाल देना है बिना कुछ भी कमांड दिए।
Step 6. जैसे की मैंने एक photo ली है जो की निचे दिखाई गयी है।

Step 7. Image को Upload करते ही आपको उस फोटो को ड्रैग और ड्राप के जरिये Chrome में खोल लेना है और उस फोटो को Copy Address कर लेना है।
Step 8. आपको कमांड में लिखना है /imagine prompt: फिर अपना फोटो लिंक को पेस्ट करना है (Ctrl + V) अब आपको अपना कमांड को पूरा करना होगा।

Step 9. अब आपको Enter चाहे send पर क्लिक कर देना होगा। बस अब आपका photo कम्पलीट हो चूका होगा।
Step 10. आशा करता हूँ की आप की फोटो एडिट हो चुकी होगी मेरी हो चुकी है।

आशा करता हूँ की आप को मेरे इस आर्टिकल के जरिये बहुत कुछ मालूम पड़ा होगा। यदि आप को कोई भी दिकत आती है तो आप इस आर्टिकल के निचे एक कमेंट अवश्य छोड़ दीजियेगा।

FAQ On Midjourney Open AI – मिडजर्नी में अपनी फोटो कैसे Edit करें
Midjourney क्या है?
Midjourney Com एक ऐसी AI है जो उस सर्वर से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है। इन्सान द्वारा जो काम Photo डिजाईन / ग्राफ़िक्स डिजाईन / Website Design में वक्त लगता था अब वो बड़े ही आसानी और आराम से कर दे रहे है वो भी कुछ सेकंड में।
Midjourney को इस्तेमाल कैसे करें?
आपको सबसे पहले एक Id बनानी होगी वो भी DISCORD पर और फिर Explore पर जा कर Midjourney को फॉलो कर लेना है। फॉलो करने के बाद आप को बाये हाथ की तरफ आपको कुछ NEWROOM के नाम से होगा। आपको उसमें में से एक में भी जाकर अपना कमांड लिखना है /imagine prompt: और फिर अपनी कमांड को पूरा लिखना होगा। फिर आपको Midjourney Open AI कुछ photo बनाकर दे देगी। इस तरह आप मिडजर्नी का इस्तेमाल कर सकते है।
Midjourney com कैसे काम करता है
मिडजर्नी (Midjourney) सबसे पहले आपके text को इंडेक्स करके उसके बारे में ढूंडता है और फिर उसको एक शेप देता है और कुछ कोड के द्वारा उसे एक फ्रेम में दर्शाता है और उसमें color को फिल करता है। उस से एक चित्र बनाता है। ऐसे ही करके मिडजर्नी आपके लिए 4 photo तैयार करता है वो भी एक ही फ्रेम में।
AI क्या क्या कर सकता है?
AI वो सब चीज कुछ सेकंड में कर सकता है जो की एक Professional को करने में 100 घंटों भी लग सकता है। AI निचे दिए गए सारे काम कुछ सेकंड में कर सकता ही जैसे की:-
1. ग्राफ़िक डिजाईन
2. वेबसाइट डिजाईन
3. कोडिंग
4. एनीमेशन और भी बहुत कुछ कर सकती है
Pingback: Midjourney Like Bot Lexica| मिडजर्नी जैसा 1 बोट लेक्सिका - Vkbesttricks
Pingback: Apna email address kaise pata kare | अपना जीमेल एड्रेस कैसे ढूंढे - Vkbesttricks
Pingback: Midjourney Kya Hai | मिडजर्नी कैसे काम करता है - Vkbesttricks