नमस्कार दोस्तों आज में इस आर्टिकल के जरिए आपको यह बताने वाला हूँ की आप Facebook se paise kaise kamaye सकते है| इस आर्टिकल को आप बड़ी गौर से पढ़िए गा क्यूंकि में आपको एक रसीद दिखाऊंगा जो की मेरे फेसबुक की इनकम होगी |

Table of Contents
फब से पैसे कैसे कमाए जाते है| Fb se paise kaise kamaye jaate hai
फब (फेसबुक) से पैसे कमाए जा सकते है, अक्षर लोग मेरे से यह सवाल बहुत पूछते है जो की आस्चारयाचिकित नहीं है क्यूंकि हाँ यहाँ आप आसानी से पैसे कमा सकते है वो भी बिलकुल फ्री है तो यहाँ पर बहुत तरीका है जिन में से में अजमा ता हूँ वो भी इस आर्टिकल में निचे बता दूँगा हर एक तरीका अपने आप में बेमिशाल है| Facebook se paise kaise kamaye
- Facebook Page Banaye
- Affiliate Marketing
- Sponsored Content
- Facebook Group
- Facebook Marketplace
यह कुछ तरीके है जिन में से मैं अफ्फिलाते मार्केटिंग का इस्तेमाल करता हूँ जिसका रसीद मैंने निचे वाली photo में दे राखी |

Instagram se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye Online| फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
यहाँ तो मैंने आपको बता दिया की आप पैसे किस के जरिये कम सकते है पर फिर यह आसान काम नहीं है की आप वायरल कर सको अपने Video और Photo को क्यूंकि फेसबुक में कॉपीराइट लग्नेका बड़ा दर लगा रहता है आपका अपना कंटेंट होना चाहिये|
यदि आप अपना कंटेंट बना ते है तो भले ही आपकी म्हणत जादा लगे या कम आप को अपनी सफलता की सीडी बड़ी और आसानी से मिल सकती है यदि आपकी एक भी video या Photo वायरल हो गयी तो समझीए आप बड़े ही आराम से पैसे कम सकते है क्यूंकि जब आप की Video या Photo कोई भी वायरल होने के कारण आपका कोई न कोई अवश्य फेन हुआ होगा और आप बड़े ही आराम से अब अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है| Facebook se paise kaise kamaye
बहुत से तरीके निमन्लिखित दिए गए है :
1. Facebook पेज कैसे बनाये| How to Make Facebook page
भाई लोग यह जो तरीका है पेज बनाने का यह मुझ पर छोड़ दो बस आपको अपने पेज का नाम और टाइटल सोच लीजियेगा|
सबसे पहले आपको Play Store पे जाना है फिर आपको सर्च वाले विकल्प पर जाना है फिर वहा पर facebook type करना है और उसे install कर लेना है| Facebook se paise kaise kamaye
यदि आपके फेसबुक में प्रोफाइल है तो आप उसे login करे | यदि प्रोफाइल नहीं है तो आपको नई प्रोफाइल बनानि होगी |
How to make Facebook profile | फेसबुक id कैसे बनाए 2023
नई id बनाने के लिए निमन्लिखित step बताए गए है
क्लिक करे “create a new account”
इसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर लिखना है और उस नंबर पर एक OTP आयेगा |
आपको अपना नाम, प्रोफाइल photo और bio फिल करनी है | Facebook se paise kaise kamaye
आपकी प्रोफाइल id बन चुकी है |
तो चलिए सुरुकारते है की आप कैसे Facebook page बना सकते है
राईट हैण्ड साइड उपर आपको 3 लाइन दिख रही होंगी आपको उसे दबाना है|
निचे कई सारे विकल्प दिए गए है उनमे से आपको pages वाला option क्लीक करना है| क्लीक करते ही आपके सामने एक नया पेज आज्ञा होगा उसमे से आपको create विकल्प को चुनना होगा|
create वाले विकल्प पर क्लीक करते ही आपके पास एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Get started वाले विकल्प पर क्लीक करना है| Facebook se paise kaise kamaye
Get started पर क्लीक करते ही आपके सामने एक page खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पेज का नाम टाइप करना है और फिर next पर क्लीक करना है|

next पर क्लीक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको यह बताना है की आप उस में क्या करेंगे फिर उसके बाद आपको create पर क्लीक करना है|
create पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा जिसमें आपको अपना bio को लिखना है, फिर अपने कांटेक्ट डिटेल को भरना है, email ID डालनी है और फ़ोन नंबर वाले विकल्प क भी भर देना है| यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो आप उससे भी डालिए गा| Facebook se paise kaise kamaye
अपना Location डालना न भूलियेगा| आपको next पर क्लिक कर देना है अब आपका पर्सनल इनफार्मेशन की बारी है क्यूंकि यह अनिवार्य है| आप अपना Timming भी डाल दीजियेगा की आप कब तक Available होंगे| Facebook se paise kaise kamaye
अब आपको आपना Cover Photo और Profile Photo को अपलोड करदेना है| इस आर्टिकल का मकसद यह है की में आपको आपके लक्ष्य तह पंहुचा सकूं वो भी ऑनलाइन|
प्रोफाइल वाले ही पेज पर आपको एक विकल्प दिखेगा जो की एडिट एक्शन बटन के नाम से होगा आपको उसे चुनना है और आपको कुछ विकल्प दिए होंगे की आपको इसमें यह बताया गया है की आप को किसी कस्टमर से बात करनी होगी तो आप किस्से बात करेंगे, बस!
ये सब करने के बाद आपके सामने वो ही पेज खुल गया होगा जो की आपने प्रोफाइल photo अपलोड करी थी|
जिस प्रोफाइल से आपने अपना पेज बनाया है उस पेज पर आपके जितने भी दोस्त है उन सब पर मेसेज चला जायेगा यदि आप Invite Friends वाले विकल्प को चुनते है तब|
आपको next पर क्लिक करके आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जो की Stay Informed About Your Page के नाम से होगा| अब आपको बस Page Notification On Profile को चेक लगाके Done पर क्लिक कर देना है|
अब आपका पेज बन कर तय होगया है अब आप इसमें अपनी video कंटेंट को पोस्ट करके फेमस होना है और कस्टमर को मदद कर देगा| आप इससे पैसे छापिये|
एफिलिएट मार्केटिग कैसे करे | How to do Affiliate market
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी व्यापारिक उपकरण है जो व्यापार वालों को उत्पादों या सेवाओं के बेचने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करने की अनुमति देता है।
इस व्यवसाय में, आपको एक उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए एक लिंक दिया जाता है जिसे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन मंचों पर साझा कर सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
जब यह लिंक उपयोगकर्ता द्वारा क्लिक किया जाता है और उत्पाद या सेवा खरीदा जाता है, तो आपको एक कमीशन दिया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लाभों में से एक है कि इसमें निवेश की जरूरत नहीं होती है। आपको उत्पाद या सेवा को खरीदने या स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आपको किसी भी वित्तीय खतरे से निपटने की जरूरत नहीं होती है। Facebook se paise kaise kamaye
अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होती है। एफिलिएट मार्केटिंग के इस फायदे की वजह से इसे ऑनलाइन व्यापार का एक उचित तरीका माना जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी भी प्लेटफार्म पर जा कर अपनी ID को बना लेना है जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा| यदि आपने Id नहीं बना राखी तो में आप को एक चीज बता दे रहा हूँ|
आप Amazon को select करना होगा| Facebook se paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह लोगों को अधिक से अधिक उत्पादों तक पहुंचाता है जिससे उत्पादकों को अधिक बिक्री मिलती है।
यह एक अति निर्माणशील तरीका है जो अधिक से अधिक उत्पादों को बेचने में मदद करता है।
एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह लोगों को अधिक से अधिक उत्पादों तक पहुंचाता है जिससे उत्पादकों को अधिक बिक्री मिलती है। यह एक अति निर्माणशील तरीका है जो अधिक से अधिक उत्पादों को बेचने में मदद करता है।
अमेज़न पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
सबसे पहले, अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाएं। यहाँ पर लिंक है: https://affiliate-program.amazon.in/
अब, “Join Now for Free” बटन पर क्लिक करें।Facebook se paise kaise kamaye
अगले पृष्ठ पर, अमेज़न खाते से लॉग इन करें या अमेज़न पर अकाउंट बनाएं। यदि आपके पास पहले से ही अमेज़न खाता है, तो आप उसी खाते के जरिए लॉग इन कर सकते हैं।
एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, अपनी जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, ईमेल पता, पता आदि।Facebook se paise kaise kamaye
आपके आवेदन को स्वीकृत करने के बाद, अमेज़न एफिलिएट खाते की स्थिति आपके ईमेल पते पर भेजी जाएगी।
लॉग इन करने के लिए, अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाएं और अपने खाते में लॉग इन करें।
अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, आप उपलब्ध उत्पादों की सूची देख सकते हैं और अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक जोड़ सकते है |
उत्पादों के लिंक पर क्लिक करने से पहले, आपको अमेज़न एफिलिएट खाते में लॉग इन होना होगा।Facebook se paise kaise kamaye
एफिलिएट लिंक का उपयोग करने से पहले, आपको अमेज़न एफिलिएट खाते में लॉग इन होना होगा।
एफिलिएट लिंक का उपयोग करने के बाद, जब भी कोई उपयोगकर्ता आपके द्वारा सुझाए गए उत्पाद पर क्लिक करके उत्पाद खरीदता है, तब आपको उस बिक्री के लिए अमेज़न से कमीशन मिलता है।
Sponsored Content कैसे मिलता है| How To get Sponsored Content
Sponsored content उन विज्ञापनों को कहते हैं जो किसी ब्रांड या उत्पाद को प्रमोट करने के लिए एक प्रकार का संवाद होते हैं। ये आमतौर पर एक ब्रांड द्वारा एक वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या डिजिटल मीडिया में जारी किए जाते हैं।
जब एक ब्रांड या उत्पाद को प्रमोट करने के लिए किसी न्यूज़ साइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया पेज या यूट्यूब चैनल के मालिक द्वारा एक प्रकार का संवाद जारी किया जाता है, तो वह स्पॉन्सर्ड कंटेंट कहलाता है। Facebook se paise kaise kamaye
इस प्रकार के संवादों को ब्रांड या कंपनी अपने उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए उपयोग करते हैं ताकि वे अपने ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ा सकें और अधिक ग्राहकों को अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में बता सकें।
इस प्रकार के संवादों को ब्रांड या कंपनी उन वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या डिजिटल मीडिया के मालिकों को प्रदान करती हैं जो उनकी उपयोगकर्ता बेस के साथ एक समझौता करते | Facebook se paise kaise kamaye
हैं ताकि उनके ब्रांड का प्रचार कर सकें। इस संदर्भ में, विज्ञापन देने वाला ब्रांड या कंपनी एक निश्चित राशि अदा करता है जिसके बदले में मालिकों को अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर संवाद जारी करने के लिए अनुमति दी जाती है।
इन संवादों को ब्रांड द्वारा आमतौर पर लिखे जाते हैं या उनके बारे में जानकारी दी जाती है ताकि उपयोगकर्ता इसे पढ़कर ब्रांड की उपस्थिति के बारे में अधिक जान सकें।

इन संवादों में अक्सर एक बटन या लिंक होता है जिस पर क्लिक करने से उपयोगकर्ता ब्रांड के वेबसाइट पर जा सकता है जहां वह उस उत्पाद को खरीद सकता है जिसके बारे में विज्ञापन दिखाया गया था।Facebook se paise kaise kamaye
Sponsored content एक अच्छा माध्यम होता है जिसके माध्यम से ब्रांड अपने उत्पादों का प्रचार कर सकता है और उपयोगकर्ता अपने ब्याज के बिना इन्हें देख सकते हैं।
Sponsored content अक्सर ब्रांड द्वारा निर्धारित ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध होता है। ब्रांड या कंपनी सीधे अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्धारित मार्ग का उपयोग करते हुए अपनी संवाद जारी करते हैं।
अन्य बाजार और एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइटें भी sponsored content को अपने उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करवाती हैं। ये वेबसाइटें उपयोगकर्ताओं को आवश्यक संदेशों द्वारा अवगत कराती हैं जो वे पढ़ सकते हैं और जिनमें sponsored content शामिल होता है। Facebook se paise kaise kamaye
यदि आप sponsored content के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र के माध्यम से इसके बारे में खोज कर सकते हैं या अपने पसंदीदा सोशल मीडिया पेज या ब्लॉग्स को फॉलो कर सकते हैं जहां sponsored content उपलब्ध होता हो।
Facebook Group से कैसे पैसे कमाते है| How To Get Money From Facebook Group
Facebook Groups को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक ही विषय या अनुभव के साथ जुड़े हुए होते हैं। इन ग्रुप्स के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करना होगा। निम्नलिखित तरीकों के माध्यम से आप Facebook Group से पैसे कमा सकते हैं: Facebook se paise kaise kamaye
Affiliate Marketing: आप Affiliate Marketing के माध्यम से Facebook Group से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Group में Affiliate Links को Share कर सकते हैं जिससे आपको Affiliate Commission मिलता है।
Sponsored Posts: यदि आपके Group में बहुत सारे लोग हैं तो ब्रांड्स आपके Group में Sponsored Posts को पोस्ट करने के लिए तैयार हो सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

सदस्यता शुल्क: आप अपने Group के सदस्यों से एक मासिक सदस्यता शुल्क वसूल कर सकते हैं। इस तरह से आपको निश्चित रूप से नियमित रूप से आय प्राप्त होगी। Facebook se paise kaise kamaye
प्रोडक्ट बेचना: अगर आपके Group में बहुत सारे सदस्य हैं तो आप अपने Group में अपने स्टोर से उत्पादों को बेच सकते हैं।
स्वाधीन पुस्तक लेखन: आप अपने विषय के बारे में एक स्वाधीन पुस्तक लिख सकते हैं और उसे अपने Group के सदस्यों के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। आप इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में भी उपलब्ध कर सकते हैं जिससे आप अपने सदस्यों के बीच अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
इन तरीकों के अलावा आप भी अपने Facebook Group के सदस्यों से पूछ सकते हैं कि वे क्या चाहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पादों या सेवाओं को विकसित कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप कैसे बनाये| How to make Facebook Group
फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
फेसबुक पर लॉग इन करें।
अपने होमपेज पर जाएं और साइडबार में “Groups” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
नए ग्रुप बनाने के लिए “Create Group” बटन पर क्लिक करें। Facebook se paise kaise kamaye
ग्रुप के लिए एक नाम दर्ज करें और सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार ग्रुप तस्वीर अपलोड करें।
अपने ग्रुप के लिए आवश्यक सेटिंग जैसे ग्रुप की विवरण, ग्रुप के सदस्यों के लिए नियम, ग्रुप फ़ीचर्स आदि चुनें।
सेटिंग को सेव करने के लिए “Create” बटन पर क्लिक करें। Facebook se paise kaise kamaye
इसके बाद आप अपने ग्रुप को उपयोग करना शुरू कर सकते हैं, लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं और ग्रुप से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सकते हैं।
Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए | How to Make Money From Facebook Marketplace
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं: Facebook se paise kaise kamaye
बेचने के लिए आपके पास कुछ होना चाहिए। आप अपनी पुरानी या अपनी नई चीजों को मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं। जो कुछ भी बेचना चाहते हैं, उसकी खुशी से फोटो लें और उसकी विवरण दें।
अपने उत्पादों की मूल्य निर्धारित करें। अपने उत्पादों की मूल्य तय करने के लिए आपको अन्य विक्रेताओं की कीमतों की जांच करनी चाहिए। Facebook se paise kaise kamaye
उत्पादों को संबंधित ग्रुप्स और पेजों में साझा करें। फेसबुक पर आपके उत्पादों से जुड़े ग्रुप्स और पेज होंगे जो आपके उत्पादों की बिक्री में मदद कर सकते हैं।
बेचे गए उत्पादों को शिप करें या फिर स्थानीय लोगों से मिल कर दें। जब कोई आपके उत्पादों को खरीदता है तो आपको उन्हें भेजने की जरूरत होगी या फिर आप उनसे स्थानीय मिलने का इशारा कर सकते हैं।
फेसबुक पेमेंट्स का उपयोग करें। फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपको आसानी से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होती है, जिससे आप आसानी से अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
इसके लिए आपको फेसबुक पेमेंट्स में रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप बिक्री के लिए ऑनलाइन भुगतान ले सकते हैं। फेसबुक पेमेंट्स आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपकी बिक्री के लिए सुरक्षित ऑप्शन प्रदान करता है।
Facebook Marketplace को कहाँ पर पोस्ट करें
e shram card cancellation online
फेसबुक मार्केटप्लेस पर उत्पादों की बिक्री के लिए आपको अपनी स्थानीय क्षेत्र में उपलब्ध बिक्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपने उत्पाद का विवरण देना होगा, जिसमें आप अपने उत्पाद के बारे में विस्तार से बताना चाहेंगे। आप उत्पाद के फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने उत्पाद की बिक्री करने के लिए, आपको उत्पाद के बारे में संपूर्ण जानकारी और स्थानीय पिकअप विकल्प प्रदान करने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे कि उत्पाद का नाम, विवरण, मूल्य और संपर्क जानकारी जिससे आपके ग्राहक आपसे संपर्क कर सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसे लोग अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयोग करते हैं। यह फेसबुक के अंतर्गत एक विशेष फीचर है जिसे उपयोगकर्ता स्थानीय बिक्री और खरीदारी कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोग नए या पुराने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं, जिन्हें वे अपने घर या कार में रखकर भी बेच सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने उत्पाद की बिक्री करने के लिए, आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर आपको फेसबुक के मेन मेनू से मार्केटप्लेस विकल्प का चयन करना होगा।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने उत्पाद की जानकारी देने के बाद आपको अपने उत्पाद की फोटो अपलोड करना होगा। आप उत्पाद की कीमत और अन्य विवरणों को भी जोड़ सकते हैं। Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसे लोग अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयोग करते हैं। यह फेसबुक के अंतर्गत एक विशेष फीचर है जिसे उपयोगकर्ता स्थानीय बिक्री और खरीदारी कर सकते हैं। फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोग नए या पुराने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं, जिन्हें वे अपने घर या कार में रखकर भी बेच सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर पोस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना होगा। फिर आपको फेसबुक के होमपेज पर जाना होगा और वहां आपको “मार्केटप्लेस” विकल्प मिलेगा।
उस पर क्लिक करने के बाद, आपको “विक्रेता हो जाएँ” विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे आपका व्यवसाय का नाम, वर्तमान पता, वेबसाइट और व्यापार का विवरण। इसके बाद आप मार्केटप्लेस पर अपनी वस्तुओं की फोटो और विवरण जोड़ सकते हैं।

आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल के जरिये आप बहुत मदद होई होगी और आप इसके द्वारा कई गुना जादा पैसे कम सकते हो वो भी ऑनलाइन|
Pingback: Bihar board result 2023 12th| बिहार बोर्ड 12 रिजल्ट - Vkbesttricks
Pingback: Linkedin resume format in Hindi| लिंक्डइन रिज्यूमे फॉर्मेट 2023 - Vkbesttricks
Pingback: Letter for Invitation in hindi - क्लास 8th, 9th, 12th - Vkbesttricks
Pingback: Maharashtra Marriage Certificate Online - mahaonline.gov.in - Vkbesttricks
Pingback: AI photo In hindi - text to image - Vkbesttricks