Gmail ka Password Kaise Change Kare : अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए और उसको बदलना चाहते है तो, इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर सकते है।

Table of Contents
जीमेल क्या है?
Advantages and Disadvantages of Internet
जैसा की आप लोग को यह मालूम होगा की कैसे पहले के लोग को कोई भी पत्र को किसी के पास भेजना होता था तो वह उसे लिख के Letter Box में डालते थे फिर वो पत्र पोस्ट ऑफिस जाता था और फिर आपके बताये गए एड्रेस पर वोह पत्र पहुँचता था।
Read Also: Make Money Online 2023
आज के इस युग में यह बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के कारण लोग यह चाहते है की मेरा हर काम आसानी से और काफी जल्दी हो। इतिहास जीमेल परियोजना गूगल के विकासकर्ता पॉल बुछेइत (Paul Buchheit) के द्वारा सार्वजनिक करने की घोषणा के कई वर्षों पहले शुरू किया गया था। शुरू में केवल गूगल के कर्मचारी इस ईमेल का आंतरिक इस्तेमाल कर सकते थे। अंततः 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने जनता के लिए जीमेल की घोषणा की। । इसके जरिये लोगो को काफी मदद मिलने लगी क्यूंकि अब लोगो को अपना पत्र किसी पेज पर लिख के किसी पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं करना पड़ रहा था और न किसी भी पोस्ट स्टाम्प के लिए पैसे नहीं देने पड़ रहे थे।

लोगो को अब किसी भी प्रकार के पत्र को भेजने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस नहीं जाना होता है अब लोगो को बस अपना जीमेल ID बनानी होती है और जिसको अपना पत्र भेजना होता है वो दुसरे के Gmail एड्रेस पर अपना Mail भेज दते है। यह काम बस कुछ मिनटों का ही होता है इसी वजह से लोगो ने इसको जादा सही माना और न इसमें किसी प्रकार की फीस लगती है।
Read Also: Top 10 phones in 8K
Gmail ka Password Kaise Change Kare 2 तरीके
जी हाँ आप अपना जीमेल का पासवर्ड को दो तरीके से कर सकते है।
- मोबाइल से
- लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से
Mobile se Gmail ka Password Kaise Change Kare। मोबाइल से अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले
मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड बदलने का आसान तरीका निचे दिए गए स्टेप्स में दे रखे है आपको उन्हें पढना है और उसी के जरिये आप अपना G mail का पासवर्ड बदल सकते है। आप सभी को यदि अपना जीमेल पासवर्ड को बदलना है तो आपके पास अपना कोई पुराना जीमेल ID होनी चाहिये और आपका मोबाइल नंबर जिससे आपने अपना जीमेल को रजिस्टर किया था।
Read Also: How to Link PAN card with Aadhaar card
Step#1 आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में अपने जीमेल को चालू कर लेना है और उसमें अपना प्रोफाइल पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करते ही आप के सामने एक पॉप बॉक्स खुल गया होगा।

Step#2 आपको उसमें एक विकल्प दिख रा हौगा किसका नाम Manage Your Google Account के नाम से होगा आपको उसपर क्लिक कर लेना है। क्लिक करते ही आप Google के Accounts मैनेजमेंट में आजायेंगे।
Read Also: 14344 meaning in Hindi
Step#3 Google Account में आपको निचे कुछ विकल्प दिख रहे होंगे जैसे की Home, Personal info, Data and Privacy, Security, People And Sharing, Payments and Subscription आपको इसमें से Security पर क्लिक करना है।

Step#4 आपको अब इसमें जाकर एक विकल्प चुनना है जिसका नाम है Password. पासवर्ड पर क्लिक करते ही आप अपने google password पर आजाओगे।

Step#5 अब आपको नए पेज पर Forget Password पर क्लिक करना है।

Step#6 फिर आपको इसी पेज पर यह चुनना है की आपको कैसे अपने पासवर्ड को बदलना है कोसिस करिए गा की आप अपना पासवर्ड को बदलने के लिए अपना मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करिए गा।
Step#7 अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल ले लेना है जिसके जरिये आपने अपना जीमेल ID को बनाया था। अब आपको अपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा आपको उस फिल करना है और अपना एक नया पासवर्ड को बना लेना है।
बस इन्ही कुछ स्टेप से आप आपना Gmail ka Password को बदल सकते है। यह तो एक तरीका था की आप अपना Gmail ka Password Kaise Change Kare वो भी आसानी से ठीक ऐसे ही आप निचे दिए गए कुछ Step से यह जान सकते है की Laptop se Gmail ka Password Kaise Change Kare
Laptop se Gmail ka Password Kaise Change Kare। कंप्यूटर से अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले
यह एक और तरीका है जिससे आप अपना पासवर्ड को बदल सकते है वो भी अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर तो चलिए जानते है कि आप Gmail ka Password Kaise Change Kare
Step#1 सबसे पहले आपको अपने Chrome में जीमेल को खोल लेना है। या फिर आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step#2 आपको अब अपना Profile Photo पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक नया पॉप ओप बॉक्स खुल जायेगा।
Step#3 इस पॉप ओप बॉक्स में आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना है।

Step#4 अब आपके सामने एक और नया पेज खुल गया होगा आपको इनमें बहुत से विकल्प दिख रहे होंगे जिसमें से आपको Security वाले को चुनना होगा।

Step#5 Security को चुन कर आपके सामने एक और नया पेज खुल गया होगा आपको उन में बहुत सारे विकल्प दिख रहे होंगे उसमें से आपको Password वाले विकल्प को चुनना है।

Step#6 बस अब आपको Password पर क्लिक करना है और फिर नए पेज पर आपको उसमें Forget Password पर क्लिक करना होगा।
Step#7 फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपको अब चुनना होगा की आप को New Password के लिए कोन सा तरीका चाहिये में तो यही कहूँगा की आपको मोबाइल रजिस्टर्ड को चुनना होगा।
Read Also: Letter for Invitation in hindi
Step#8 अब आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर उसपर एक OTP आयेगा फिर आपको उस OTP को फिल करना है और अब आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है।
बस इन्ही कुछ स्टेप से आप आपना Gmail ka Password को बदल सकते है।
Summary Of Gmail ka Password Kaise Change Kare
ऊपर दिए गए आर्टिकल में मैंने बहुत ही बारीख में यह बताया है की आप Gmail ka Password Kaise Change Kare वो भी बड़े ही आसानी से पर फिर भी यहाँ पर में एक बार और आपको बता दूँ की आप कैसे अपना जीमेल का पासवर्ड को बदल सकते है।

- आप को अपना जीमेल Open करना है।
- अब आपको प्रोफाइल photo पर क्लिक करना है। फिर उसमें Security वाले विकल्प को चुनना है।
- Security वाले विकल्प में से आपको Password वाले विकल्प को चुनना है।
- Password पर क्लिक करके आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
- Forgot Password के लिए, अपना रजिस्टर्ड Mobile नंबर को चुनना है।
- फिर उस Number पर एक OTP आयेगा आपको उस OTP को फिल करना है।
- अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।
बस इन्ही कुछ स्टेप से आप आपना Gmail ka Password को बदल सकते है वो भी बड़े आसानी से। आशा करता हूँ की आपको मेरे यह आर्टिकल “Gmail ka Password Kaise Change Kare ” को पढ़ कर कुछ नया सिखा होगा।
Pingback: Gmail ID ka Password kaise pata Karen | जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें - Vkbesttricks
Pingback: email id kaise change karen | जीमेल आईडी कैसे बदले - Vkbesttricks
Pingback: Gmail Se Mobile Track Kaise Kare | जीमेल के जरिये कैसे अपना मोबाइल ढूंढे - Find My Device - Vkbesttricks
Pingback: Apna email address kaise pata kare | अपना जीमेल एड्रेस कैसे ढूंढे - Vkbesttricks
Pingback: Email Kaise Likhe | ऑफिसियल ईमेल रिप्लाई कैसे करें - Vkbesttricks