HCT meaning in marathi – (Hematocrit test) मराठी मतलब

By | May 17, 2023

Hematocrit test meaning in marathi : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की HCT (Hematocrit test) का क्या मतलब है तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल का। 

HCT meaning in marathi

HCT meaning in marathi

HCT meaning in marathi : Hematocrit test को PCV (Packed Cell Volume Test) भी कहते हैं, जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि हमारे शरीर में दो प्रकार के खून होते हैं एक रेड ब्लड सेल और एक वाइट ब्लड सेल हालांकि इन्हीं बीच एक और सेल आता है जिसका नाम प्लेटलेट्स रखा गया है इसकी कमी से डेंगू, टाइफाइड और अन्य तरह की बीमारी भी होती है।

Hematocrit का मतलब यह है की आपके पूरे शरीर में से आपका रेड ब्लड सेल निकाल सकें इसे ही कहते है Hematocrit.

HCT test kya hai

Hematocrit test के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके ब्लड में कितना RBC (Red Blood Cell) है और कितना WBC (White Blood Cell) है। HCT test में हम जान सकते हैं कि हमारे पूरे शरीर के खून में कितना प्रतिशत रेड ब्लड सेल है और कितना प्रतिशत वाइट ब्लड सेल है।

यदि आपके शरीर में खून की कमी या फिर कमजोरी है तो आप इस टेस्ट के जरिए जान पाएंगे कि आप के शरीर में किसके कारण कमजोरी या फिर खून की कमी हो रही है।

Hematocrit test kahan Karwaye

HCT Test आप अपने आसपास के किसी भी लैब में करवा सकते हैं जिसमें खून जांच होती हो नीचे दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है जिससे आप जान सकते हैं की आपके पास कौन-कौन से लैब हैं।

Hematocrit test kahan Karwaye

HCT meaning in marathi

Hematocrit Kaise Check Hota Hai

यदि आपको अपना ब्लड टेस्ट करवाना है या फिर हेमाटोक्रिट टेस्ट करवाना है तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और दिए गए एड्रेस में पहुंच जाना है।

#1 लैब पर पहुंचते ही आपको अपने डॉक्टर से  कहना है कि मेरे को हेमाटोक्रिट टेस्ट करवाना है।

#2 वह डॉक्टर आपके शरीर में से एक सिरिंज इंजेक्शन से आपके शरीर में से करीब 5 से 7 ml खून की बूंद निकाल लेगा और वो उसे EDTA Tube मैं रख दे गा।

HCT meaning in marathi

EDTA Tube

#3 अब वह डॉक्टर ऑटोमेटेड सेल काउंटर या फिर विंट्रोब मेथड में आपका खून डाल देगा।

#4  अब वह उस ट्यूब को माइक्रो हेमेटोक्रिट सेंट्रीफ्यूज में डाल देंगे।

Micro Hematocrit Centrifuge

इन्हीं कुछ यंत्रों के जरिए हमारे डॉक्टर हेमेटोक्रिट कर पाते हैं। आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के जरिए काफी मदद मिली होगी यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही हो तो आप मेरे को नीचे कमेंट बॉक्स मैं अपना कमेंट छोड़ सकते हैं मैं आपको तुरंत ही Reply दे दूँगा।

1.ATM Se Paise Katne Ka Application
2.Cutie Pie Meaning In Marathi
3.Jod meaning in PUBG
Read Also

FAQ on HCT meaning in marathi

HCT meaning in marathi

HCT (हेमॅटोक्रिट टेस्ट) म्हणजे तुम्ही तुमच्या संपूर्ण शरीरातून तुमच्या लाल रक्तपेशी काढू शकता, याला हेमॅटोक्रिट म्हणतात.

Hematocrit Kaise Check Hota Hai

#1 लैब पर पहुंचते ही आपको अपने डॉक्टर से  कहना है कि मेरे को हेमाटोक्रिट टेस्ट करवाना है।
#2 वह डॉक्टर आपके शरीर में से एक सिरिंज इंजेक्शन से आपके शरीर में से करीब 5 से 7 ml खून की बूंद निकाल लेगा और वो उसे EDTA Tube मैं रख दे गा।
#3 अब वह डॉक्टर ऑटोमेटेड सेल काउंटर या फिर विंट्रोब मेथड में आपका खून डाल देगा।
#4  अब वह उस ट्यूब को माइक्रो हेमेटोक्रिट सेंट्रीफ्यूज में डाल देंगे।

pcv/hct meaning in marathi

HCT और PCV एक ही चीज होता है मैंने ऊपर इसका आर्टिकल पुरे डिटेल में समझाया है आशा करता हूँ आपको काफी आसानी होगी।

HCT का काम क्या होता है?

HCT एक हेमॅटोक्रिट टेस्ट जिसमें यह बताया जाता है की आप के ब्लड में कितना प्रतिशत रेड ब्लड सेल है।

One thought on “HCT meaning in marathi – (Hematocrit test) मराठी मतलब

  1. Pingback: I Mean Meaning In Marathi - Full Details - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *