How To Apply For Solar Subsidy On National Portal 2023| आवेदन पत्र सोलर के सब्सिडी के लिए महाराष्ट्र में 2023|

By | September 29, 2022

दोस्तों इस आन्दोलन के द्वारा आप जान सकते है की आप कैसे अपने घर की छतो पर सोलर लगवा सकते हो वो भी चंद रुपियो में तो आइये जानते है कैसे वो भी ऑनलाइन घर बैठे|

योजना सोलर सब्सिडी
ऑफिसियल पोर्टलhttps://solarrooftop.gov.in/
कार्यऑनलाइन
फीसजरुरत के हिसाब से

यह सब्सिडी हमारे प्रधान मंत्री जी ने अपने सभी जनताओ के लिए बनवाया है| यह सब्सिडी हमारे बहुत से दोस्तों की मदद कर सकती है जैसे की घर में यदि आपका जादा बिल बन रहा है तो आप इसका लाभ उठा सकते है तो आइये जानते किस तरह आप घर बैठे इसे बना सकते है|

सोलर सब्सिडी के लिए जरुरी कक्जात|

सब्सिडी को लागु करने के लिए आपको कुछ जरुरी कक्जात लगेंगे तो आइये बताता हूँ कोन से काक्जात है|

#1 आधार कार्ड

#2 पैन कार्ड

#3 छ: महीने का बिज्जली बिल|

#4 एक मोबाइल फ़ोन जिसमें आपका “Sandesh App” जरुर हो क्यूंकि आप उसी के द्वारा आपना OTP भरना ह्योग|

सोलर सब्सिडी के फायदे|

यदि आप यह जान ना चाहते है तो में यह बता दूँ की इस्सके द्वारा आपको सर्कार की तरफ से कुछ % मुनाफा हो सकता है जहाँ तक मुझे मालूम है यदि आपके किसी ने आस पास के लोगो ने लगवा रखा हो तो उन से पूछिए गा उन्हें तो बिचोलिये ने लूट लिया होगा और यहाँ आपको सारकार डायरेक्ट आपके घरो पर लगवाने का दावा कर रही है| जादा वक्त न गवाते हुए चलूँ करते है|

सोलर सब्सिडी को ऑनलाइन कैसे आवेदन करें|

इन कुछ स्टेप्स से जान सकते है की कैसे आप अपना सोलर को अपनी चाट पर पा सकते है|

#1 आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए मैंने डायरेक्ट लिंक दे रखा है दिए गए लिंक को दबाना है|

दिए गए बटन पर आपको क्लीक करना है|

#2 वेबसाइट पर पहुँचते ही आपको अपने फॉर्म फिल करना है जो की आपके बिज्जली बिल पर होगा| आपको बस उससे फिल कर अपना मोबाइल नंबर डालना है|

#3 अब मैंने आपको पहले भी सतर्क किया था की आपके मोबाइल में Sandesh App होना चाहिये क्यूंकि उस्सी पर आपका OTP आएगा|

#4 OTP फिल करने के बाद आपको ईमेल भी फिल करना है और उस के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है|

#5 अब आप अपना ईमेल इनबॉक्स को चेक करिए जो की हमेशा भरा रहता है मेरी तरह| उसी में आपका एक लिंक दे रखा होगा|

#6 आपको उसे क्लिक करके consumer ID को फिल करके अपना मोबाइल नंबर डालना है|

#7 और फिर उसी app पर आपका OTP Number आएगा उसे फिल करके आपको Login पर क्लिक करना है जिसकी वजह से आप उसमें login हो जायेंगे| अब तक आपने जो किये वो सिर्फ लॉग इन के लिए किया है|

#8 सब कुछ प्रोसेस करने के बाद आपको एक पेज खुल कर आयेगा जिसमें आपको एक टर्म्स and कंडीशन होगी उससे पढ़ के आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है|

#9 अब में आपको यह बता दूँ की आप जैसे ही प्रोसीड पर दबायेंगे आप उस में Log In हो जायेंगे|

#10 अब आप को इसमें से अपना प्लान चेक करना होगा उसके लिए|

#11 आपको दिए गए फॉर्म को पहले भरना होगा| और दाहिने हाथ की और आप फॉर्म को भरते ही ग्रीन बटन दिखेगा|

#12 बस अब आपका हरा डॉट जब तक आवेदन वाले पर नहीं पहुँचता तब आप को उससे रोज चेक करना होगा|

#13 आवेदन होते ही आपको आपके अकाउंट में वो पैसे पहुँच जायेगा और फिर आप आराम से अपने घर की छत पर इसको लगवा सकते है|

बस इन्ही कुछ इस्तेप से अपने घर पर सोलर लगवा सकते है|

आशा करता हूँ की आपको मैंने एक ऐसी जानकारी दी जिसे आपको बोहोत मदद हुई है और भी महाराष्ट्र से जुडी खबरे जानने के लिए मेरे वेबसाइट पर आते रहिये|

यदि आपके सब्सिडी में कोई दिकत आई है तो कमेंट आवश्य कीजिये में उसका हल 24 घंटो के अन्दर ले आऊंगा|

One thought on “How To Apply For Solar Subsidy On National Portal 2023| आवेदन पत्र सोलर के सब्सिडी के लिए महाराष्ट्र में 2023|

  1. Pingback: Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना पर आ गया बड़ा अपडेटराजी है सरकार, उठा सकती है बड़ा कदम | MAHARASHTRA SCHEME - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *