Marksheet Correction Application In Hindi | मार्कशीट में बदलाव कैसे करे

By | May 1, 2023

Marksheet Correction Application In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को बताने जा रहा हूँ की कैसे आप अपने मार्कशीट में किसी भी तरीके के गलती को बदलवा सकते है वो भी आसानी से सारी जानकारी जानने के लिए आखरी तक यह आर्टिकल अवश्य पढ़िए गा।

Marksheet Correction Application In Hindi

Marksheet Correction Karne Ke Liye Jaruri Document

यह कुछ जरुरी काक्जात है जो की आपके मार्कशीट को करेक्शन करने में काम आयेंगी। निमंलिखित बिंदियाँ बहुत जरुरी है कृप्या यह आपके पास आवश्य हो।

  • शपथ पत्र
  • शिक्षा प्रमाण पत्र जिसे आपको बदलवाना है।
  • राजपत्र अधिसूचना
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो जो आपके मार्कशीट पर हो।
  • आवेदन पत्र
  • एड्रेस प्रूफ जो आपके आधार कार्ड पर हो।

मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें?

सेवा में

सचिव महोदय
{अपने बोर्ड का नाम}
{बोर्ड का एड्रेस}

दिनांक

विषय : करीबन 2 से 5 शब्द में।

महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम {अपना नाम} है, मेरा रोल नंबर – {अपना रोल नंबर} और मेरा रोल कोड {अपने रोल नंबर के आखरी चार नंबर} है। मैंने अपना {विद्यालय/ कॉलेज} का परीक्षा {अपने परीक्षा का साल} और मैंने {अपना बोर्ड का नाम} से यह परीक्षा को पास किया था।

में आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मेरे रिजल्ट में {अपनी परेशानी बताये} गलत दर्शाया गया है। मेरा {क्या परेशानी है} जबकि आपके द्वारा जो मेरा मार्कशीट जारी हुई है वो {रिजल्ट में गलती क्या है} दिखाया गया है।

में आपसे निवेदन करता हूँ की आप मेरी परेह्सनी को अवश्य समझेंगे और उसका हल अवश्य निकालेंगे। इस आवेदन पत्र के साथ मैंने कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाये हुए है।

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : __________
रोल कोड : __________
रोल नंबर : __________
विद्यालय : __________

आवेदन पत्र प्रारूप

marksheet correction application in hindi

यह एक उदाहरण है जो कि आप कि काफी मदद करेगा। Marksheet Correction Application In Hindi


सेवा में

सचिव महोदय
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
पारे लाल भवन, नई दिल्ली

दिनांक : 25 जुलाई 20XX

विषय : मार्कशीट में नाम की गलती

महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम मोहन कुमार है, मेरा रोल नंबर – 102020 और मेरा रोल कोड 2020 है। मैंने अपना विद्यालय का परीक्षा 2023 और मैंने CBSE से यह परीक्षा को पास किया था।

में आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मेरे रिजल्ट में मेरा नाम गलत दर्शाया गया है। मेरा नाम मोहन कुमार है जबकि आपके द्वारा जो मेरा मार्कशीट जारी हुई है वो सोहन कुमार दिखाया गया है।

में आपसे निवेदन करता हूँ की आप मेरी परेह्सनी को अवश्य समझेंगे और उसका हल अवश्य निकालेंगे। इस आवेदन पत्र के साथ मैंने कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाये हुए है।

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : सोहन कुमार
रोल कोड : 2020
रोल नंबर : 102020
विद्यालय : विद्यालय पब्लिक स्कूल

मार्कशीट सुधार आवेदन

आवेदन पत्र उदाहरण

Marksheet Correction Application In Hindi से जरुरी बाते।

यदि आपने अपना आवेदन पत्र लिख लिया है तो आपको यह सारे बाते आवश्य मालूम होना चाहिए

#1 जो आपको उस पत्र में बताना है आप को उसे Highlight करदेना होगा।
#2 यदि आप अपने पत्र को लिख रहे है हो अपने आप तो आपको यह अवश्य मालूम होना चाहिए की आपका हर एक Paragraph करीबन 2 से 3 लाइन का होना चाहिए।
#3 कोसिस करिएगा की आपका पत्र हाथ लिखावट हो।

Application Kaise Likhe

आशा करता हूँ की आप को इस आर्टिकल के जरिये काफी जादा मदद हुई होगी यदि आप को कोई परेशानी आई हो तो आप मेरे को निचे एक कमेंट डाल दीजियेगा में आपको तुरंत रिप्लाई देदुंगा।

1.Application For Leave In Hindi- with 3 Example
2.Marksheet Correction Application In Hindi
3.Gmail ID ka Password kaise pata Karen
4.Midjourney Kya Hai 
Also Read

FAQ On Marksheet Correction Application In Hindi

Marksheet Correction Application In Hindi Format

आप इस आर्टिकल के जरिये जान सकते है की आप कैसे अपना मार्कशीट में करेक्शन करवा सकते है।

Marksheet Correction Ke Liye Kya Kare

मार्कशीट करेक्शन करने के लिए आप अपने बोर्ड वालो को आवेदन पत्र दे सकते है की आपको अपना मार्कशीट में बदलाव करवाना है।

How can I change my name in Marksheet Mumbai University?

यदि आपके यूनिवर्सिटी के मार्कशीट में कोई दिकत आई हुई है तो आप को अपने यूनिवर्सिटी को एक आवेदन पत्र लिखना होगा जादा जानकारी के लिए आप को मेरा यह पूरा आर्टिकल को लिखना होगा।

One thought on “Marksheet Correction Application In Hindi | मार्कशीट में बदलाव कैसे करे

  1. Pingback: ATM Se Paise Katne Ka Application | यदि ATM से पैसे अपने आप कट जाये तो क्या करें - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *