नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिये आप जान सकते है की आप कैसे Midjourney com को इस्तेमाल कर सकते है वी भी 1 चुटकी में तो चलिए जान ते है कैसे आप मिडजर्नी को इस्तेमाल कर सकते है।

Table of Contents
Midjourney Com kya hai
जैसा की आप लोग यह जानते है की आज के इस युग में ऐसा कुछ भी नामुमकिन काम नहीं है जो की इन्सान न कर सके जबकि यह सब गुण इंसानों के द्वारा एक Super Computer में डाला जा रहा है जिससे वह Super Computer एक सर्वर का काम कर रहा है।
Midjourney Com एक ऐसी AI है जो उस सर्वर से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है। इन्सान द्वारा जो काम Photo डिजाईन / ग्राफ़िक्स डिजाईन / Website Design में वक्त लगता था अब वो बड़े ही आसानी और आराम से कर दे रहे है वो भी कुछ सेकंड में।
Midjourney com कैसे काम करता है
मिडजर्नी (Midjourney) सबसे पहले आपके text को इंडेक्स करके उसके बारे में ढूंडता है और फिर उसको एक शेप देता है और कुछ कोड के द्वारा उसे एक फ्रेम में दर्शाता है और उसमें color को फिल करता है। उस से एक चित्र बनाता है। ऐसे ही करके मिडजर्नी आपके लिए 4 photo तैयार करता है वो भी एक ही फ्रेम में|
Also Read: AI photo kaise Banaye on Mobile
आप उन में से किसी भी एक को चुन के अगले कमांड में उसे बता सकते है की आप को कोन सी इमेज चाहिये होगी आगे आप पढ़ते रहिये तो में आप को बता दूँगा की आप कैसे आराम से उस कमांड को देकर अपनी photo बनवा सकते है।
मिडजर्नी में कमांड कैसे देते है? How to Use Midjourney In Hindi
Step 1 सबसे पहले आपको अपनी E-mail ID से निचे दिए गयी वेबसाइट नयी ID बनानी होगी।
Step 2 यदि आप अपनी ID नहीं बना पा रहे हो Midjourney com तो आप यहाँ से लगातार पढना होगा और यदि आपने बना ली है तो आपको निचे Step 12 से पढना होगा।
Step 3 आपके सामने कुछ इस तरह की वेबसाइट खुल गयी होगी आपको जैसा निचे दिखाया गया होगा।

Step 4 आपको अब उसी के निचे Right Hand की तरफ एक नया विकल्प मिला होगा Sign in और Join The Beta के नाम से होगा आपको उन में से एक ही select करना है वो है Join The Beta.

Step 5 आप के सामने एक नया पेज खुल गया होगा जो की Discord का होगा और अब आपको उसमें एक ID बनानी होगी। जानता हूँ की आप यह सोच रहे होंगे की Midjourney को चलाना था तो में ये Discord में Log in क्यूँ कर रहा हूँ। डरिये मत में हूँ आप सभी को बड़े ही आसानी से इसे चला कर दूँगा।
Step 6 फिर आपको निचे Register पर क्लिक करना है यदि आपको नहीं मिल रहा हो वो तो आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 7 आपको अब अपना Email Id डालनी है और एक ऐसा नाम जो की बहुत ही Unique हो जैसा आप अपने Instagram पर इस्तेमाल करते है।
Step 8 अब अपना एक Password डालना है जो की Secure होना चाहिये और फिर अपना Date Of Birth डालना है।
Step 9 अब आपको एक ईमेल आयेगा आपके G-mail पर उस Mail में आपको एक लिंक दिया होगा उसके जरिये आप अपना discord में log in कर सकते है।
अब आप Discord में लोग इन कर चुके है।
Step 10 अब आप को वापिस से मिडजर्नी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है। और वापिस से वही वाला स्टेप फॉलो करना है जहाँ पर आप ने Join The Beta पर क्लिक करा था।
Step 11 आपके सामने अब मिडजर्नी का ऑफिसियल discord पेज खुल गया होगा। अब आपको को उसमें जाना होगा और फिर सब्सक्राइब करना होगा।
Step 12 और फिर आपको उसमें Left Hand की तरफ बहुत सरे विकल्प दिख रहे होंगे उसमें से आपको सिर्फ NEWCOMMER ROOM के नाम से जो होगा उसे चुनना होगा।

Step 13 अब आपको उसमें एक कमांड लिखना है और फिर आपको एक Agree का विकल्प आयेगा आपको उसे दबा कर Chat में वापिस आना है।
Step 14 इमेज बनाने के लिए आपको अब /imagine prompt: लिखना है और इसके आगे अपना कमांड English में देना है।
आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया सिखा होगा यदि आप को कोई भी दिकत आई हुई हो या फिर आप Log In न कर पा रहे हो तो आप मेरे को निचे कमेंट कर सकते है|
कुछ मेरा भी कमाल देख लीजिये

FAQ on Midjourney com – मिडजर्नी को कैसे इस्तेमाल करे
-
क्या AI इंसानों की नौकरी खतरे में डाल रही है?
न, क्यूंकि आज इस का उपयोग करने वाले लोग ज्यादा नहीं है और अभी ये इतना एडवांस्ड भी नहीं है पर यदि AI कुछ ज्यादा बड़ा और यह एडवांस्ड बदल जाये तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है साथ ही साथ ये एक बेरोजगारी का कारन भी बन सकता है।
-
AI क्या क्या कर सकता है?
AI वो सब चीज कुछ सेकंड में कर सकता है जो की एक Professional को करने में 100 घंटों भी लग सकता है। AI निचे दिए गए सारे काम कुछ सेकंड में कर सकता है जैसे की:-
1. ग्राफ़िक डिजाईन
2. वेबसाइट डिजाईन
3. कोडिंग
4. एनीमेशन और भी बहुत कुछ। -
Midjourney क्या कर सकता है?
मिडजर्नी एक ऐसा AI है जो की कुछ ही देर में चार – चार photo बस एक कमांड में निकल सकता है और उसकी बने हुई फोटो साडी रीयलिस्टिक जैसी ही लगती है|
-
क्या मिडजर्नी लोगो बना सकता है?
हाँ, मिडजर्नी लोगो बना सकता है और टाइप करना है /imagine prompt: फिर आपको बताना है की आपको कैसा लोगो चाहिये फिर आपको मिडजर्नी कुछ ही सेकंड में रिजल्ट दे देगा।
Pingback: How to edit Own photo on Midjourney in hindi | मिडजर्नी में अपनी फोटो कैसे Edit करें - Vkbesttricks
Pingback: What is Artificial Intelligence in hindi - 2023 - Vkbesttricks
Pingback: Midjourney Kya Hai | मिडजर्नी कैसे काम करता है - Vkbesttricks