Top 15 gaming phone under 15000

By | July 15, 2022

हेलो दोस्तों अगर आप 15,000 के बजट में एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमने 15,000 में उपलब्ध बेहतरीन लेटेस्ट स्मार्टफोनों की सूची बनायी है, जिनमे से आप अपने पसंद की फ़ोन्स ले सकते है | * सबसे पहले हम बता दे की कोई वी गेमिंग फ़ोन लेने से पहले हमे उस फ़ोन की processer , battery ,charging speed ,ram , rom etc को देखकर लेना चाहिए |

1. Moto G40 Fusion

ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 20W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ आपको एक लम्बा बैटरी बैकअप देता है। फ़ोन में 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट हैं । इसमें आपको क्वालकॉम का snapdragon 732G चिपसेट मिलता है। इसकी प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 14499 rs की पड़ेगी |

* 6 GB RAM | 128 GB ROM

* 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera

* 6000 mAh Battery

* Qualcomm Snapdragon 732G Processor* 120Hz Refresh Rate

* 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+IPS LCD Display

2. Infinix Note 12 Turbo

Infinix Note 12 Turbo में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्‍ट किया गया है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G96 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट भी है, जो 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दावा है कि इसकी 5,000mAh की बैटरी है / जो 33w की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते है। इसकी प्राइस की बात करे तो यह 14999 की पड़ेगी।

* 8 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 512 GB* 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ AMOLED Display* 50 MP + 2 MP Depth Lens + AI lens | 16MP Front Camera* 5000 mAh Li-ion Polymer Battery* Mediatek Helio G96 Processor

3. Redmi notes 10 s

Redmi Note 10S के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता ह। इसमें 6.43 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। शाओमी रेडमी नोट 10S का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। जिससे फोन में मल्टीपल ऐप्स चलाने पर बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है| बात करे इसके प्राइस की तो यह फ़ोन 12999 की पड़ेगी।

  • 6 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
  • 16.33 cm (6.43 inch) Full HD+ Super AMOLED Display
  • 64MP + 8MP + 2MP + 2MP | 13MP Front Camera
  • 5000 mAh Lithium-Ploymer Battery
  • Mediatek Helio G95 Processor

Disadvantages of Computer Network

4. Poco M3 Poco M3 यह स्मार्टफोन 6.53-inch के स्क्रीन डिस्प्ले full HD + Display , रेसोलुशन 2340 x 1080 pixel है, जिसमें ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी और 22 .5w का फ़ास्ट चार्जर स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइट-सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक होल मिलता है। इसका वजन 197 grams है और इसकी मोटाई 9.6 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (2 GHz, Quad core, Kryo 260 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 260) प्रोसेसर है। इस फ़ोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के ही सपोर्ट दिया गया है और डिस्प्ले 400 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। Poco M3 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिए गये है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 11999 रूपीस की पड़ेगी।* 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB* 16.59 cm (6.53 inch) Full HD+ Display* 48MP + 2MP + 2MP | 8MP Front Camera* 6000 mAh Lithium-ion Polymer Battery* Qualcomm Snapdragon 662 Processor* Multiple Hands-free Voice Assistant

5. Realme 8i

Realme Smartphone में कंपनी की तरफ से 6.6 इंच फुल-एचडी+रिसुलेशन (1080×2412 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत, 480 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट दिया गया है। इस फ़ोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung S5KJN1 कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 13999 rs की पड़ेगी।

*4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

* 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display

* 50MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera

* 5000 mAh Battery

* MediaTek Helio G96 Processor

6. Poco M4 pro

Poco M 4 pro यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा , 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 5000mAh की लिथियम आयन पॉलीमर पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Mediatek Helio G96 प्रोरेसर दिया है. इस फोन का डिस्प्ले की बात करे तो इसके साइज 16.33 cm (6.43 inch) रेसोलुशन 2400 x 1080 पिक्सेल्स Full HD+ AMOLED डिस्प्ले , 90Hz Refresh Rate, के साथ आता है। इसकी स्ट्रोजे की बात करे तो RAM 6GB , Internal Storage128 GB , इसके स्ट्रोजे को 128GB तक बढ़ा सकते है।
इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 13999 rs की पड़ेगा।

* 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB

* 16.33 cm (6.43 inch) Full HD+ AMOLED Display

* 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera

* 5000 mAh Lithium-ion Polymer Battery

* Mediatek Helio G96 Processor

7. Infinix Note 11s

Nfinix Note 11S स्मार्टफोन को MediaTek Helio G96 प्रोसेस्सर के साथ लंच किया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें यूजर्स को ट्रिपल​ रियर कैमरा मिलेगा. इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर और एक एआई सेंसर मौजूद है. 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 1,080×2,460 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.95 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 13999rs की पड़ेगी।

* 6 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB

* 17.65 cm (6.95 inch) Full HD+ Display

* 50 MP + 2 MP Depth Lens + 2 MP Macro Lens | 16MP Front Camera

* 5000 mAh Li-ion Polymer Battery

* Mediatek Helio G96 Processor

8. Samsung Galaxy M12 128 GB

Samsung Galaxy M12 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया ह। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का कॉर्नर राउंड है और बेजल साइड में बहुत कम हैं, लेकिन नीचे की ओर थोड़ा बेजल मिलेगा। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 90hz है जो कि एक बड़ा प्लस प्वाइंट है। इस फ़ोन की कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्ससल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 12,924 rs की पड़ेगी |

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM
  • 16.51 cm (6.5 inch) Display
  • 48MP Rear Camera
  • 6000 mAh Battery

9. Realme Narzo 50A

रियलमी का यह स्टाइलिश फ़ोन 6.5 इंच (16.51cm) की डिस्प्ले HD+ LCD In-cell के साथ आता है, इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600 x 720 और रिफ्रेश रेट 60hz है , जो अच्छी तरह और कम्फर्टेबली वीडियो देखने का एक्सपीरियंस आपको देता है। इस फ़ोन में नॉन-रिमूवल Li-Ion 6000 mAh की बहुत ही पॉवरफुल बैटरी दी गए है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पे 2 से 3 दिन तक आराम से चला सकते है। इस फ़ोन की प्रोसेस्सर की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G85 दिया गया है। और 4GB RAM 128GB ROM के साथ एक्सपेंडेबल उप टो 256GB तक दिया गया है। इस फ़ोन की मैन कैमरा 50 MP (f /1.8, प्राइमरी) + 2 MP (f /2.4, मैक्रो) + 2 MP (f /2.4, B&W) ट्रिपल कैमरा साथ में लिड फ्लैश है फ्रंट कैमरा 8 MP (f /2.0) के साथ आता है। इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन ₹12,499 की पड़ेगी।

* 4 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

* 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display

* 50MP + 2MP + 2MP | 8MP Front Camera

* 6000 mAh Battery

* MediaTek Helio G85 Processor

10. Redmi note 11 s

Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, रेसोलुशन 2400 x 1080$$pixel और इस प्राइस प्वॉइंट पर ये अच्छा परफॉर्म करती है. कलर्स अच्छे दिखते हैं, डिस्प्ले ब्राइट भी है। इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलती है, रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है , प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस , 13-megapixel (f/2.4) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.एक बार फुल चार्ज होने क बाद एक दींन से डेढ़ दिन तक का बैकअप देता है। इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन 13925 inr की पड़ेगी

* 6 GB RAM | 128 GB ROM

* 16.33 cm (6.43 inch) Display

* 50MP Rear Camera

* 5000 mAh Battery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *