Machine learning in hindi – In Detail

By | June 6, 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूँ Machine learning in hindi वो भी बहुत ही जादा डिटेल में जिससे आपको Machine learning में अच्छी बाते पता चलेंगी वो भी इस आर्टिकल में।

Machine learning in hindi

वैसे मैंने इसका जीकर पहले एक आर्टिकल में लिया है जिस को आप निचे वाले लिंक को दबा कर जान सकते है की किस लिए किया था। Machine learning in hindi

What Is AI?

Advantages of Ring Topology

Uses of Internet in Business

What is Machine Learning short Answer?

Machine Learning (मशीन लर्निंग) एक Artificial Intelligence (AI) तकनीक है जिसका उपयोग डेटा से सीखने और उसमें से पैटर्नों का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह ऐसे एल्गोरिदम और सिस्टम का उपयोग करता है, जो आवेदक के लिए तैयार किए गए विशिष्ट टास्क को स्वतः से सीखते हैं और उन्हें बिना सीधे प्रोग्रामिंग के करने में सक्षम होते हैं। Machine learning in hindi

इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है जैसे वित्तीय समान्यता, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार, विपणन और उद्योग आदि। Machine learning in hindi इसके द्वारा डेटा को विश्लेषण करके आवेदक ने पैटर्न या उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके डेटा में छिपी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।

What is Machine Learning In hindi

Machine learning in hindi : Machine Learning एक भाग है AI आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इसको एसे डिजाईन किया गया है जिससे लोग इसका इस्तेमाल कर सके और धीरे धीरे उसमें सुधार वह अपने आप करते रहे। जैसे की यदि आप अपने Google Assistant या फिर Siri से कोई सवाल पूछते है तो वो कोई कोई जवाब नहीं देती लेकिन वही सवाल आप एक से दो बार दोहराओगे तो वोह आपको जवाब देने में सक्षम होते है।

इसको हम अपने जीवन काल में भी इस्तेमाल करते है जैसे की यदि हम कुछ काम कर रहे हो और हमसे एक गलती होजाती है और यदि हम उसी काम को वापिस से करे तो हम यह कोसिस करते है की वो गलती को हम सुधर सके या फिर वह गलती हम न ही करते है। Machine learning in hindi इसी आधार पर मशीन लर्निंग का Concept बना हुआ है।

मशीन लर्निंग इन सभी का इस्तेमाल करती भी है और साथ ही साथ वह सभी अपने अन्दर डिवाइस को खुद कण्ट्रोल करती है। और जो वह करती है उन सभी चीजो को एक जगह फाइल बनाकर सेव करती रहती है की यदि किसी काम में कोई दिकत होता है तो वह अपने उसी फाइल में से जान जाती है की इसके आगे उस मशीन को क्या करना है। Machine learning in hindi

मशीन लर्निंग बनाने का उदेश्य यही है की आप को वह सारे काम खुद ही कर के दे बिना आप के मदद के।

सीधी बात यह होती है की इंसान मशीन को ऐसा बनाना चाहता है जो की इंसानों की तरह सोच सके।

Machine Learning चार तरह की होती है supervised, semi-supervised, unsupervised and reinforcement.

Types Of Machine Learning

Types Of Machine Learning Hindi

Supervised Machine Learning

Supervised Machine Learning : जैसा कि आपलोग Supervised का मतलब जानते ही होगे जिसका मतलब होता है “देखरेख”। इसके मतलब से ही हमें पता चलता है की यह एक ऐसा सर्वर होता है जिसमें यह हमें बहुत सी जानकारी दे सकता है। जैसा की हम लोगों को यह मालूम है की कैसे आज के इस बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के जरिये हम कैसे किसी भी मुसीबत में फसते है तो आप Google, Yahoo, Bing और भी बहुत से प्लेटफार्म है जिसमें आप कुछ search करके उसमें पढ़ते है।

इस मशीन लर्निंग के जरिये आप किसी को कुछ सिखा सकते है बिलकुल वैसे ही जैसे की आप को कोई दिकत होती है तो आप अपने स्कूल के अध्यापक से पूछते है।

इसका सबसे बड़ा उधारण है; Google Assistant, Apple’s Siri, Amazon’s Alexa और भी बहुत से कंपनी है जो इस Supervised Machine Learning का इस्तेमाल करते है जिससे वो लोग अपने Customer को मदद कर सकते है।

Semi-supervised Machine Learning

Semi-supervised Machine Learning: यह और Supervised Machine Learning दोनों ही इस Propaganda पर काम करते है इसमें यह से स्टेप्स को फॉलो करते है।

Training Data

इसमें आपको अपने मशीन को कुछ कोडिंग के जरिये डिटेल्स देना होता है फिर उसमें उसको Training के लिए एक Data मिल जाता है।

Machine Learning Algorithm

इसमें हमें डेटा में अंतर्निहित अंतर्निहित पैटर्न को सीखने या उजागर करने के लिए गणितीय मॉडल मैपिंग विधियों का उपयोग किया जाता है।

Predictive Model

यह एक ऐसा मॉडल का काम करता है जिससे यह अपने गलती को सुधार के एक नया काम करके दिखाए और बिना किसी गलती या फिर किसी भी एक काम को 100 तरीकों से कर सकें।

Model Evaluation

यह फाइनल Output को देख के यह बताता है की यह मशीन लर्निंग का प्रोग्राम में कितना परसेंटेज से यह कर कर रहा है की नहीं।

Unsupervised Machine Learning

Unsupervised और Supervised में अंतर यह है की Supervised जैसे अपने आप में कोई भी बदलाव खुद ही कर सकता था वहीं Unsupervised अपने आप में कोई भी बदलाव नहीं कर सकता है उसको आप जितना कमांड डोज वह उतना ही काम करेगा।

Unsupervised Machine Learning का इस्तेमाल कई बड़ी-बड़ी कंपनियाँ कर के बहुत फायदा उठाती है।

Reinforcement Machine Learning

Reinforcement यह एक Machine Learning है जिससे हम अपने मशीन को यह सिखा ते है इसका अक्षर इस्तेमाल Gaming Rooms में होता है इसमें यह आपके रिकॉर्ड को सेव कर के रखता है और जैसे ही आप आगे की ओर बढ़ते जाते है और हार्ड भी करता जाता है।


यही है Machine Learning यदि आप को जानना है की AI से कैसे Photo बनवाए तो आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कीजिये:

AI Kya Hai

आशा करता हूँ की आपको मेरे इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया जानने को मिला होगा। Machine learning in hindi की जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो आप मेरे इस आर्टिकल के निचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करियेगा। Machine learning in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *