नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिये हम जानेंगे की Email Kaise Likhe In Hindi, आप सभी आज जान ने वाले है की कैसे आप अपना ईमेल को ऑफिसियल लोगो की तरह लिख सकते है।

Table of Contents
email ka istemal kahan hota
जैसे हम डाक के द्वारा पत्र भेजते हैं, वैसे ही ईमेल पत्र भेजने का एक आधुनिक रूप है। इसका उपयोग लगभग हर जगह किया जाता है चाहे वह घर हो, ऑफिस हो, स्कूल हो, कॉलेज हो, कोर्ट हो, उद्योग हो, बैंक हो या कोई सरकारी या निजी कार्यालय हो। इस माध्यम का उपयोग करके हम टेक्स्ट, इमेज, फाइल और कई अन्य प्रकार के दस्तावेज भी भेज सकते हैं। इमेल के वजह से आज बहुत से पेड़ों की बलि नहीं देना पड़ रहा है।
email kya hota hai
कंप्यूटर या अन्य डिवाइस से इंटरनेट के माध्यम से पत्र भेजने को ही मेल कहलाता है। एक ईमेल भेजने के लिए, एक ईमेल Address की आवश्यकता होती है, जो एक उपयोगकर्ता नाम और एक डोमेन नाम से बना होता है और इन्ही के जरिये आप इमल का इस्तेमाल कर सकते है।
hindi me email kaise likhe
जी हाँ दोस्तों आप अपना ईमेल हिंदी में भी लिख सकते है बस आपको बताये गाये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हालाँकि आपको इसे लिखने में बहुत मेहनत लगती है पर इसी के जरिये अपना परिचय या फिर अपने बारे में बतायेंगे ताकि सामने वाला यदि आपका मेल पढ़े तो वह बहुत खुश हो और जो आप चाहते है वो आप को वह करके दे।
यदि आप को जानना है की आप कैसे अपना ईमेल लिखें अपने किसी भी जानकर के लोगों को निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। Email Kaise Likhe
how to write email in hindi
Step#1 सबसे पहले आपको अपने जीमेल को Open कर लेना है। या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है।

Step#2 अब आप को ऊपर की तरफ उलटे हाथ की तरफ एक विकल्प दिख रहा होगा जिसका नाम Compose से होगा आपको उसे दबाना है। Email Kaise Likhe

Step#3 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा पेज नहीं एक पॉप ओप खुल जायेगा जो की निचे दिखाया गया है।

Step#4 अब आपको TO के आगे उस एड्रेस को डालना है जिस को आपको अपना ईमेल भेजना है।

Step#5 अब आपको अपना Subject या फिर विषय डालना होगा की आपका यह मेल लिखने का कारण क्या है।

Step#6 जो आप सभी को निचे विकल्प दिख रहे है उनके जरिये आप अपना mail को लिख सकते है कोसिस करिएगा की आपका mail छोटा हो और उसमें आपके परेशनी से जुडी कोई photo या फिर यदि आप कहीं किसी ऑफिस, स्कूल में एडमिशन के वजह से आप यह mail लिख रहे हो तो आपको अपना कोई Certificate या Result की PDF डाल सकते है।

यह कुछ फायदे बताये गए है ऊपर दिखाए गए चित्र से आप कैसे कैसे मदद ले सकते है।

आप इसका इस्तेमाल अपने मेल को सुन्दर बनाने में कर सकते है जैसे की अपना कोई भी मेल के जरुरी हिसे को बोल्ट कर सकते है (Ctrl+B) ताकि अगर कोई इस mail को पढ़े तो उसकी नजर सीधा उसी पर जाए।

इसके जरिये आप अपने मेल में कोई भी PDF, Image, या फिर कोई भी Attachment को डाल सकते है।

इसका इस्तेमाल आप अपने मेल में लिंक डालकर कर सकते है। जिसके जरिये आप अपना अनुभव बता सकते है जैसे की यदि आप कोई blog लिखते है तो उसका लिंक दे सकते है या फिर आप कोई YouTube पर काम करते हो और उसपर कोई Content डालते हो तो आप उसे भी शेयर कर सकते है।

में तो कहूँगा की आप इसका इस्तेमाल अवश्य करना क्यूंकि लोग इसके जरिये ज्यादा आकर्षित होते है क्यूंकि आज के इस समय कोई भी अपने प्रिय से बात करता है तो Emoji का इस्तेमाल करता ही है।

यह बिलकुल अटैचमेंट की तरह ही काम करता है हालाँकि आप अगर इसका इस्तेमाल करते है तो आप का मेल का लोडिंग स्पीड बड जाएगी।
बस आप इन्ही सब चीजों के जरिये अपना ईमेल लिख सकते है जो की बहुत की आकर्षित और सुन्दर बन सकता है। आशा करता हूँ की आप को समझ आया होगा की आप अपना Email Kaise Likhe यदि आप को कोई परेशानी आई हो तो आप हमे एक कमेंट आवश्य छोड़ सकते है हलन की में कोसिस करूँगा की आप को रिप्लाई में 24 घंटों के अन्दर दूँ।
1. | Apna email address kaise pata kare |
2. | email id kaise change karen |
3. | Gmail ID ka Password kaise pata Karen |
4. | Gmail ka Password Kaise Change Kare |
5. | Gmail Se Mobile Track Kaise Kare |