नमस्कार दोस्तों आप इस आर्टिकल के जरिये यह जान्ने वाले है की आप कैसे jharkhand income certificate बना सकते है वो भी आसानी से बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ज्यादा अच्छे से बताने वाला हूँ की आप कैसे अपना झारखंड आय प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते है वो भी बड़े ही आसानी से अपने ही मोबाइल पर।

Table of Contents
और भी जान करी के लिए निचे वाले लिंक को क्लिक करिए।
झारखण्ड आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन | jharkhand residential certificate form download pdf | झारखंड में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया | residential certificate jharkhand validity | आय प्रमाण पत्र Jharkhand | jharsewa income certificate check
Jharkhand income certificate Online
jharkhand income certificate को झारखंड आय प्रमाण पत्र कहते है। इसको जब हम्म बनाते है तो हमें और भी काक्जात की जरुरत पड़ेगी जैसे की
Jharkhand income certificate Uses
Jharkhand income certificate के बहुत ही जादा फाये है जैसे की आप को यदि कोई स्कालरशिप चाहते है तो आप को इसकी जरुरत पड़ेगी। Cast सर्टिफिकेट में इसका इस्तेमाल होता है। रेजिडेंस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल होगा। आपका आधार कार्ड का भी इस्तेमाल होगा।
झारखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज-
आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आपकी अपनी पासपोर्ट-साइज फोटो
- आपका आधार कार्ड
- अपना निवास प्रमाण पत्र
- घर वाला राशन कार्ड
- मोबाईल नंबर जिससे आपका आधार कार्ड लिंक हो।
- आपका स्वघोषणा पत्र निर्धारित की गयी आय प्रमाण पत्र
- नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट (sign)
Jharkhand income certificate online apply 2023, झारखण्ड आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये
Step 1. Jharsewa एक official पोर्टल है जिसके जरिए आप झारखंड आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हो आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करना होगा।
Step 2. आप को सबसे पहले इनकी Official वेबसाइट पर जाना होगा उस के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा और आप उसके जरिए नए पेज पर पहुंच चुके होंगे।

Step 3. जैसे ही आप इस पेज पर पहुंचेंगे जो की नीचे दिखाया गया है आप को उस पेज पर ही एक विकल्प दिख रहा होगा Register Yourself आपको उसे दबाना है। जैसा की में यह जनता हूँ कि आप लोग इसे पहली बार login कर रहे है तो आपको इसमें रजिस्टर करना पडेगा और यदि आपने इस वेबसाइट पर पहले हीं login कर रखा है तो आपको उसी id से login करना होगा।
Jharsewa Login
अब आपको सबसे पहले अपना Full Name डालना होगा|
अपना ईमेल ID और मोबाइल नो.
फिर अपना password को लिखना है।
अपना state को चुन लेना है फिर साथ ही Captcha फिल करदेना है।
सब कुछ फिल करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करदेना है।
Step 4. Submit होते ही आपके सामने एक पेज खुला होगा जिसमें आपको अपना OTP डालना है जिस नो. से अपने उसे रजिस्टर किया था एक और OTP आयेगा जो की आपके Email ID से जुड़ा होगा।
Step 5. यह सब होते ही आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर वापिस से आजायेंगे अब की बार आपको Log In पर क्लिक करना है।
Step 6. LOG IN पर क्लिक करते ही आपको Log In ID डालनी है और फिर Password डालना है। फिर captcha को फिल करना है। Log In पर क्लिक करदेना है
Step 7. Login लॉग इन होते ही आपको लेफ्ट हाथ की तरफ Menu वाले बॉक्स में आपको Apply For Service वाले विकल्प को चुनना है।

Step 8. Apply for Service पर दबाते ही आपको एक नया पेज खुल जयेगा आपको उसमें छटे वाले विकल्प को चुनना है जिस का नाम ISSUE OF INCOME CERTIFICATE से होगा। आपको मदद करने के लिए निचे चित्र दिया गया है।

Step 9. ISSUE OF INCOME CERTIFICATE को क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुल जायेगा आपको उसमें पर्सनल डिटेल भरनी है।
Personal Details
सबसे पहले तो आपको अपना फॉर्म चुनना होगा की आपको अपना आवेदन तत्काल में चाहिये या फिर नार्मल ही चाहिये 15 से 20 दिन में।
अगर आपको अपना आवेदन तत्काल में चाहिए तो 2 या 3 दिन के अंदर हीं आपको आपका आवेदन मिल जाएगा। तत्काल में प्रमाण पत्र चाहिए तो आपको उसके लिए कुछ कारन भी बताना होगा। यदि आपको अपना आवेदन नार्मल तरीके से चाहिए तो उसके लिए आपको 15 से 20 दिनों का इंतजार करना होगा। अपना salutation चुनना है , उसके बाद आपको अपना लिंग भरना होगा। फिर अगले बॉक्स में अपना नार्मल नाम फिर अगले बॉक्स में मिडिल नाम फिर और अपना सर नाम लिखना है।
उसके बाद अपना जन्मतिथि , मोबाइल नंबर जिसको आपने रजिस्टर करा था। फिर अपना उम्र आधार कार्ड के हिसाब से भर देना है।
Applying For में आपको दो विकल्प दे रखा होगा उन में से आपको Fresh Certificate को चुनना है।
Income Affidavit Details
इसमें आपको दो से तिन डिटेल भरनी होती है जिसमें आपको पहले वाले बॉक्स में।
Income Affidavit Number में अपना Income Affidavit का नंबर डालना है।
Income Affidavit date में आपको Income Affidavit का Date डालना है।
Authorization Details
Jharkhand में Authorization Details तीन हिसो में बटा हुआ है। पहला Circle Officer, दूसरा Sub Divisional Officer, और आखरी Deputy Commissioner इन में से आपको किसे अपना Jharkhand income certificate बनवाना है उसे select करना है।
Relation Detail
इसमें आपको अपने परिवार के बारे में डालना है। यह ऑप्शनल है आप इसे छोड़ भी सकते हो यदि नहीं चाहते तो आप उसमें अपने गार्डियन को चुनना है की वह कोन है, उनका Salutation की वह श्री है या फिर श्रीमती है, और आखरी पढाओ उनका नाम डालना होगा।
Present Address
अपना एड्रेस डालना होगा। सबसे पहले बॉक्स में अपना पूरा एड्रेस डालना होगा, फिर निचे वाले विकल्प में अपना Country, State,और District को चुनना है।
फिर आपके जिले के post Office कहाँ है और Police Station कहाँ है उसे लिखना है।
फिर उसी में अपना जगह की स्तिथि बताना है की आप कहाँ रहते है गाँव (Rural Area) में या फिर कहाँ पर उसे चुनना है। फिर अपने हिसाब से उसमें अपना एड्रेस को फिल करना है और आखरी में PIN Code डालना नहीं भूलना है।
Permanent Address
Permanent Address में आपको सबसे पहले वाले बॉक्स में ही Yes को select कर लेना है। इसको YES करने की वजह से आप अपना एड्रेस वापिस से नहीं भरना पड़ेगा।
Income Detail
Income Detail में आपको अपना income बताना है की आप कितना कमाते है और किस छेत्र से कितना कमाते है उसको फिल करना है।

Purpose Of Obtaining Certificate में आपको अपना income सोर्स बताना है की आप कैसे पैसे कमाते है।
RAS Declaration
RAS Declaration में आपको Yes पे चेक करना है।
Additional Detail
Additional Detail में आपको अपने Apply to the Office में Office का नाम डालना है।
Step 10. अब आपको Captcha कोड को फिल करना होगा और उसे सबमिट पर क्लिक करदेना है। submit होते ही आपके सामने एक ऐसा पेज खुल कर आजायेगा।

Step 11. फिर आपको Attach Annexure पर क्लिक करना है और उउसमें अपना सारी डिटेल को अपलोड कर देना है और फिर Save Annexure पर क्लिक कर देना है।
सब कुछ कम्पलीट कररने के बाद आपको उसमें सबमिट पर क्लिक कर देना है और फिर आप का Jharkhand income certificate बन जायेगा।
Jharkhand income certificate, Jharkhand income certificate in hindi
Pingback: AP vehicle registration number owner details - 2023 - Vkbesttricks
Pingback: Gmail ID ka Password kaise pata Karen | जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें - Vkbesttricks
Pingback: email id kaise change karen | जीमेल आईडी कैसे बदले - Vkbesttricks