Midjourney Kya Hai | मिडजर्नी कैसे काम करता है

By | April 28, 2023

Midjourney Kya Hai : आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हूँ की आप कैसे अपने आप एक ए.ई इमेज बना सकते है। बहुत कुछ जानेंगे जैसे की मिडजर्नी कैसे काम करता है, और अपनी फ़ोटो कैसे एडिट करें और भी बहुत कुछ।

Midjourney Kya Hai

Midjourney Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस दौर में कोन नहीं चाहता है की मेरा काम आसानी से हो और जल्दी हो। जैसे लेबर लोग का काम अब मशीन करने लग गई है, खेतों में मशीनें फसल काट और फसल बो भी दे रही है और भी बहुत कुछ है जो की मशीन काम करके इंसानों की मदद कर रही है।

यह सब Engineers बनाते वक्त भूल गए थे की उन्हें कितनी मेहनत करके इन मशीनों को बनाना होता है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमारे Engineers ने दुनिया को एक AI ( Artificial Intelligence ) से मिलवाया है जिसका नाम MIDJOURNEY है, जो की Freelancer को बहुत मदद करता है उसी तरह Architecture की भी मदद करता है घरों को शेप देने में।

इसमें सबसे अच्छी खूबी यह है की इसमें आप को बस अपना Prompt को लिखना होता है और वह उसको एक चित्र में बना कर के दिखाता है।

Midjourney Kisne Invent kiya hai

में यह जानता हूँ की आपने कोई न कोई एक ऐसी चित्र जरुर देखि होगी जिसने आपके पुरे दिमाग को हिला दिया होगा और आप उस चित्र को करीबन एक से दो मिनट देखने पर मजबूर करदिया होगा यह चीज मेरे साथ भी हुई थी पर आप को यह नहीं मालूम होगा की वो चित्र किसने और कैसे बने होगी। इन्ही सभी का जवाब आपको निम्नलिखित पंक्तियों में करूँगा।

AI se Image Kaise Banaye

मिडजर्नी Midjourney एक Artificial Intelligence है जिसको David Holz ने बनाया है जो की Leaf Motion के co-founder भी थे March 14, 2022 में इन्होने मिडजर्नी को Discord एप्लीकेशन पर लॉन्च किया था। आज इसका उपयोग बहुत से लोग उठा रहे है जैसे की YouTube पर Thumbnail डालकर लोगो को आकर्षित कर रहे है Freelancer इसका उपयोग करके खूब सारे पैसे बना रहे है।

Step#1 आपको सबसे पहले discord Application में जाना है। या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

Discord

Step#2 अब आपको इस में लॉग इन करना है या फिर नयी ID बनाना है और उसे लॉग इन करना होगा।

Step#3 अब आपको Discord Application में कुछ Menu दिख रहे होंगे।

Discord Menu

Step#4 अब आपको Featured वाले विकल्प को चुनना है।

Step#5 अब आपके सामने एक पेज खुल गया होगा आपको Midjourney वाले पेज पर क्लिक करदेना है।

discord Midjourney

Step#6 अब आपको निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी नयी ID बना लेनी होगी।

Midjourney.com

Step#7 अब आपको Discord पर जाकर उसे Subscribe कर देना है।

Step#8 उलटे हाथ के तरफ आपको कुछ ऐसे विकल्प दे रखे होंगे जैसा की मैंने निचे वाले चित्र में दिखाया है।

Step#9 अब आप इस पेज में जाकर आपको टाइप करना होगा /imagine prompt: लिखना है और इसके आगे अपना कमांड English में देना है जैसे की निचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

Futuristic Buildings AI Images

Futuristic Buildings AI Images

India Monument Image Of AI Midjourney

India Monument Ai Image Generated

बस इन्ही कुछ Step से आप AI इमेज को generate कर सकते है और उस को इस्तेमाल भी कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल में कुछ नया सिखा होगा। यदि आप को कुछ समस्या आई हो तो आप निचे मेरे को कमेंट अवश्य कीजियेगा और यह भी बताइयेगा की आप को यह आर्टिकल कैसा लगा।

1.Midjourney Like Bot Lexica
2.How to edit Own photo on Midjourney
3.Midjourney com In hindi 
4.What is Artificial Intelligence in hindi
5.AI photo In hindi
Read Also

FAQ ON Midjourney Kya Hai

Midjourney Kya Hai

Midjourney Kya Hai, लोगो का अक्सर सवाल होता है कि ये AI इमेज बन कैसे रहे है? यदि आप को जान न है की में कैसे मिडजर्नी को इस्तेमाल कर सकता हूँ तो आपको निचे दिए गए प्रशन को अवश्य पढियेगा। Midjourney एक AI है और आप इसके जरिये काफी नए नए तरीके से फोटो बनवा सकते हो।

Midjourney Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare

आप इस आर्टिकल के जरिये जान सकते है कि Midjourney Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare वो भी पूरी गहराई से।

One thought on “Midjourney Kya Hai | मिडजर्नी कैसे काम करता है

  1. Pingback: Cutie Pie Meaning In Marathi - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *