ATM Se Paise Katne Ka Application | यदि ATM से पैसे अपने आप कट जाये तो क्या करें

By | May 4, 2023

ATM Se Paise Katne Ka Application : दोस्तों यदि आप के पैसे कटने का SMS आपके मोबाइल पर आया हो और आपने कोई भी पैसे ट्रान्सफर या फिर ATM से न निकला हो तो आप क्या करेंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी जानकारी दूँगा की कैसे आप उस गलत आए SMS के जरिये आप अपने बैंक वालों को कैसे सूचित कर सकते है।

ATM Se Paise Katne Ka Application

मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं

यदि आप को समझ में न आ रहा हो की मेरे को क्या करना चाहिए, जब मेरे पैसे कट जाते हैं। तब आपको अपने ATM वालों को या तो ईमेल करना होगा या फिर एक ऐप्लिकेशन लिखना होगा जिसमें आपको सारी घटना बताना होगा की आपके साथ क्या हुआ और आपके पैसे कटे तो आप के पास क्यू नहीं आए।

Application For leave In hindi

मेरे साथ भी यही हुआ था तो मेंने भी ऐप्लिकेशन वाला रास्ता चुना और मेरी बैंक वालों ने काफी मदद करी थी। हालांकि की मेल वाला प्रोसेस भी आसान हैं पर आपको उसमें बहुत सी कठिनाई भी होगी तो में तो कहूंगा की आप ऐप्लिकेशन लिखना ही बेहतर समझिएगा।

ATM Se Paise Katne Ka Application In English

आइये तो जानते है कैसे आप अपने बैंक के पैसे कटे हुए पर सुनवाई कर सकते है चाहे सिकायत दर्ज कर सकते है।



To,
The Bank Manager
<Bank Name>
<Bank Address With Pin Code>

Date – 20 August 20XX

Sub – Automatically Deduction Of Money From Account

Salutation <Sir/ Ma’am>
I am <Your Name> and my Account No. <Account No.> is this. I’m holding a saving bank account in your branch and I have been using it for about 5 years

Yesterday afternoon, I was withdrawing money from my nearby ATM. Like every time I go and withdraw money from it. But this time my money did not come to me because when I was using it there was a short circuit in the front of the ATM Transformer Although no one was harmed by it. But I did not get my money and its notification came on my mobile.

I hope you are understanding my problem and you will definitely find a solution for it. I know that you will not disappoint me, you will definitely help me.

Thank You
Your Sincerely
Name – _______________
Account No. – _______________


ATM Se Paise Katne Ka Application In Hindi

यदि आप को कोई भी परेशनी होती है अपने application को अंग्रेजी में लिखने में तो आप इसे हिंदी में भी लिख सकते है तो चलिए जानते है की आप कैसे अपना Application हिंदी में लिख सकते है।

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक का एड्रेस और PIN कोड)

दिनांक – 20 अगस्त 20XX

विषय – स्वचालित रूप से एटीएम से पैसे की कटौती

महाशय,
मैं <आपका नाम> हूं और मेरा खाता संख्या <खाता संख्या> यह है। आपकी शाखा में मेरा एक बचत बैंक खाता है और मैं लगभग 5 वर्षों से इसका उपयोग कर रहा हूँ।

कल दोपहर मैं अपने पास के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। मैं हर बार की तरह वहां जाकर पैसे निकाल लेता हूं। लेकिन इस बार मेरा पैसा मेरे पास नहीं आया क्योंकि जब मैं इसे इस्तेमाल कर रहा था तो एटीएम के ट्रांसफार्मर के सामने शॉर्ट सर्किट हो गया था हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन मुझे मेरे पैसे नहीं मिले और इसकी सूचना मेरे मोबाइल पर आ गई

मुझे आशा है कि आप मेरी समस्या को समझ रहे हैं और आप इसका समाधान अवश्य निकालेंगे। मुझे पता है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे, आप मेरी मदद जरूर करेंगे।

धन्यवाद्
आपका आभारी
नाम – _____________
खाता नंबर – _____________


आशा करता हूँ की आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया जानने को मिला होगा यदि आपको अभी भी इस आर्टिकल ATM Se Paise Katne Ka Application से कोई परेशानी आरही है तो आपको एक काम करना होगा निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको एक कमेंट लिख के छोड़ देना है में आपको जल्द ही रिप्लाई दे दूँगा।

1.Marksheet Correction Application In Hindi 
2.Email Kaise Likhe 
3.Apna email address kaise pata kare
4.Application For Leave In Hindi
Read Also
Thanks

FAQ on ATM Se Paise Katne Ka Application

ATM Se Paise Katne Ka Application kya hai

आप इस आर्टिकल के जरिये जान सकते है की आप कैसे अपने आवेदन पत्र को बना सकते है।

ATM se paise apne aap Kat jane ka karn

ATM से पैसे काटने के बहुत सारे कारण हो सकता है जैसे की। ATM se paise apne aap Kat jane ka karn
1. Cyber Crime – यदि आपने अपना खाता नंबर या फिर बैंक अकाउंट के डिटेल्स किसी और को दे दिया होगा तो आपके पैसे अपने आप गायब हो सकता है।
2. Power Supply – यदि आपके ATM से पैसे कटे है तो आप के साथ अवश्य कोई पॉवर सप्लाई के कर्ण यह हुआ होगा।
और भी बहुत सारे कारण हो सकते है आपके पैसे कटने के।

ATM Se Paise Katne Ka Application or Call

Customer Care

यदि आपके बैंक से पैसे कट जाते है तो आपको यह निम्नलिखित पंक्तियों को निभाना होगा।
#1 आपको सबसे पहले अपने बैंक के costumer Care पर कॉल करना होगा।
#2 Call करने के बाद आपको उन्हें अपनी परेशानी बतानी है।
#3 आपकी परेशानी को सून कर वह Costumer Care वाले आपके लिए एक Compliant रजिस्टर कर देंगे।

यदि आपको फिर भी कोई समस्या है तो आपको इन्हें mail लिख या फिर ATM Se Paise Katne Ka Application को लिखना होगा।

2 thoughts on “ATM Se Paise Katne Ka Application | यदि ATM से पैसे अपने आप कट जाये तो क्या करें

  1. Pingback: Cutie Pie Meaning In Marathi - Vkbesttricks

  2. Pingback: HCT meaning in marathi - (Hematocrit test) मराठी मतलब - Vkbesttricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *